ETV Bharat / state

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, किसानों के लिए मांगा न्याय

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 4:06 PM IST

kamal nath cm shivraj
कमलनाथ और सीएम शिवराद

कमलनाथ (kamal nath) ने प्रदेश (MP) में बढ़ते अपराध (Crime) को लेकर शिवराज सरकार (shivraj Govt) पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने हाल ही में घटी घटनाओं का भी जिक्र किया है.

भोपाल। पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) ने कर्ज (loan) के कारण एक किसान और उसकी बेटी की जहर खाकर मौत (Death) के मामले में ट्वीट कर शिवराज सरकार (Shivraj Govt) पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने इसके अलावा ग्वालियर (Gwalior) में 4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत और धार (Dhar) में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गई हत्या (Murder) के मामले में भी सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं. पूर्व सीएम का कहना है कि आखिर कब शिवराज सरकार प्रदेश में किसानों के साथ न्याय करेगी, कब प्रदेश में अपराधियों में कानून का खौफ व डर दिखायी देगा?

  • अब शाजापुर के ग्राम साँपखेड़ा में कर्ज़ के कारण एक किसान ईश्वर सिंह व उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया, ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई, धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है।

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'एक तरफ तो मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार रोज सुराज-जनकल्याण की बात कर रही है, मोदी जी के जन्मदिवस पर 21 दिवसीय सेवा-समर्पण दिवस मनाये जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में घटित घटनाएं, प्रदेश को देश भर में रोज शर्मशार कर रही है. कमलनाथ ने आगे लिखा, अब शाजापुर के ग्राम साँपखेडा में कर्ज के कारण एक किसान ईश्वर सिंह और उसकी बेटी ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया.'


इन घटनाओं का भी किया जिक्र
उन्होंने आगे लिखा, ' ग्वालियर में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत की घटना हुई, धार जिले में ग्राम एकलेरा में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काट कर की गयी हत्या की बर्बर घटना सामने आयी है.' पता नही चुनावी क्षेत्रों में जनदर्शन में लगी शिवराज सरकार कब प्रदेश में किसानो के साथ न्याय करेगी , कब प्रदेश में अपराधियों में क़ानून का ख़ौफ़ व डर दिखायी देगा ?'

क्या था शाजापुर में आत्महत्या का मामला
दरअसल, शाजापुर के सांपखेड़ा गांव में शुक्रवार को कर्ज से परेशान एक बाप बेटी ने जहर खा लिया. दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सापखेड़ा गांव के रहने वाले मृतक ईश्वर सिंह ने स्व सहायता समूह से लोन लेकर अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव के पास 4 बीघा जमीन किराए पर पर ली थी.

ड्रोन उड़ाने के लिए देश में जल्द मिलेगा डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म और एयर एक्ट स्पेस, सिंधिया का दावा युवाओं को मिलेगें रोजगार के नए अवसर


क्यों मजबूर हुए जहर खाने को
जब किसान कि फसल तैयार हो गई, तो मृतक का उसके साथी (गुड्डू खां) के बीच विवाद होने लगा. ईश्वर सिंह को खेत पर नहीं आने दिया गया. गुड्डू खां अकेले खेत से सब्जी तोड़कर बेच रहा था. वहीं दूसरी ओर ईश्वर सिंह पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था, इसी के चलते पूरे परिवार ने जहर खाने का फैसला किया.

4 साल की बच्ची के साथ हैवानियत
वहीं दूसरी ओर ग्वालियर थाना इलाके में चार साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना को लेकर भी कमलनाथ ने ट्वीट किया है. दरअसल, घर के सामने खेल रही मासूम को चॉकलेट (Rape on the pretext of chocolate) का लालच देकर पड़ोसी अपने घर ले गया. वहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना 13 सितंबर की है. हैवानियत के बाद बच्ची बीमार पड़ गई. जब बच्ची की हालत में सुधार आया, तो उसने अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में मां को बताया. बच्ची की मां ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत (Rape accused arrested) में ले लिया है.

क्या है बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने जिस तीसरी घटना का जिक्र किया है वह घटना धार जिले की है, जहां जिले के एकलारा गांव में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी महिला के दोनों पैरे काटकर चांदी की पायल लेकर फरार हो गए. महिला का शव गुरुवार शाम खेत में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ. इस घटना में भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, प्रदेश में लगातार घट रहे आपराधिक मामलों को लेकर कांग्रेस शिवराज सरकार हमलावर है.

Last Updated :Sep 24, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.