Presidential Election : कमलनाथ बोले - राष्ट्रपति चुनाव में खरीद-फरोख्त की कोशिश में BJP, Congress विधायक को एक करोड़ का ऑफर

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 2:14 PM IST

BJP in trying to horse trading

पूर्व मुख्यमंत्री व मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (MPCC Chief Kamal Nath) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ का कहना है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी क्रॉस वोटिंग की कोशिश में जुट गई है. कांग्रस विधायक को एक करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है. यह ऑफर किस कांग्रेस विधायक को दिया गया, यह उन्होंने नहीं बताया. (Kamalnath target on BJP) (BJP in trying to horse trading) (Horse trading in Presidential election) (BJP offer of one crore Congress MLA)

भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेस विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है. कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए विधायकों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की कांग्रेस के आदिवासी विधायकों पर नजर है. उधर, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कांग्रेस विधायकों से चर्चा की.

कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए

जीतने वाले कांग्रेस कैंडीडेट पर पड़ेंगे छापे : नगरी निकाय चुनाव को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं था, बल्कि पुलिस प्रशासन से भी था. चुनाव में बीजेपी ने इसका भरपूर दुरुपयोग किया है. कमलनाथ का कहना है कि अब कांग्रेस से जीते कैंडिडेट पर भी छापे डाले जाएंगे. कांग्रेस विधायक संजय शर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि अब निकाय चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस नेताओं पर भी छापे डाले जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दबाव डालने के लिए इन एजेंसियों का उपयोग करती हैं.

President Election : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - राष्ट्रपति पद के लिए पहली बार जनजातीय वर्ग की महिला, अंतरात्मा से मतदान करें

बीजेपी के आदिवासी विधायकों पर बीजेपी की नजर : बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बीजेपी की कांग्रेस के 28 आदिवासी विधायक और एक निर्दलीय विधायक केदार डावर पर नजर है. बीजेपी इनसे क्रॉस वोटिंग करा सकती है. आदिवासी विधायकों को अपने पाले में लाने के लिए बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता कोशिश में जुटे हैं. बीजेपी आदिवासी वर्ग से आने वाली राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में कांग्रेस के आदिवासी विधायकों से क्रॉस वोट करने के लिए आदिवासी संगठनों की मदद भी ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.