ETV Bharat / state

अधिकारियों को सस्पेंड करने पर जीतू पटवारी का CM पर तंज, बोले- आप नायक नहीं खलनायक

author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:43 PM IST

भोपाल में जीतू पटवारी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा कि, जो कार्रवाई कलेक्टर और एसपी को करना चाहिए वह सीएम शिवराज करके वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं(Jeetu Patwari slams Shivraj). जिस सीएम को जनता ने सस्पेंड कर दिया वह अधिकारियों को सस्पेंड कर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने और कई सारे मुद्दों को उठाया.

jeetu patwari said cm shivraj villain
जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया खलनायक

भोपाल। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी की मध्यप्रदेश से भारत जोड़ो यात्रा निकलने के बाद शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जीतू पटवारी ने कहा, "जिस सीएम को जनता ने सस्पेंड कर दिया, वह अधिकारियों को सस्पेंड कर रहा है. देश में सबसे अधिक भ्रष्टाचार तो मध्यप्रदेश में है. मुख्यमंत्री जी आप नायक बनना चाहते हैं, लेकिन आप हो खलनायक(Jeetu Patwari said CM Shivraj villain)."

जीतू पटवारी का सीएम पर निशाना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले कुछ दिनों से काफी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं (shivraj in action mode). इसका आलम यह है कि सीएम जहां भी जनसभा करने या किसी कार्यक्रम में जा रहे हैं, वहां वे किसी ना किसी अधिकारी या कर्मचारी को उनके लापरवाह रवैये के चलते सस्पेंड कर रहे हैं. इसी को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, "मुख्यमंत्री के नियंत्रण से प्रशासनिक तंत्र बाहर हो चुका है. लोकायुक्त डीजी कैलाश मकवाना को हटाए जाने पर कहा कि, लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू में लंबित जांचों का कोई दोषी है तो वह शिवराज सिंह चौहान है."

जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज को बताया खलनायक

एक्शन मोड में CM शिवराज, छिंदवाड़ा में भी 2 अधिकारियों को मंच से किया निलंबित

पीएससी परीक्षा में लगाया धांधली का आरोप: जीतू पटवारी ने पीएससी मामले में कहा कि, "पीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के साथ साजिश की जा रही. सिलेबस बदला जा रहा, भ्रष्टाचार किया जा रहा, एक विचारधारा के लोगों को रोजगार मिले यह मंशा है. मध्यप्रदेश में आम आदमी के लिए जगह ही नहीं. जो कार्रवाई कलेक्टर और एसपी को करना चाहिए वह आप करके वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं(Jeetu Patwari slams Shivraj)." जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान ये सारी बातें की.

नाम बदलने पर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज: प्रदेश में अलग-अलग स्थानों और पदों के नाम बदलने का दौर शुरू हो चुका है, जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "नाम बदलने से अगर किसी चीज की गुणवत्ता में बदलाव आता है तो यह नाम बदलना सही है, लेकिन नाम बदलने के पूर्व उसकी व्यवस्था और गुणवत्ता में सुधार लाना चाहिए." उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के द्वारा प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में पदस्थ कुलपति के पदों के नाम परिवर्तित कर उसे कुलगुरु करने की कवायद शुरू की थी, जिसके बाद से ही कांग्रेस को इस को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. इसी को लेकर उन्होंने तंज कसा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.