ETV Bharat / state

पुलिस के जवानों ने फंड इकट्ठा कर कोरोना संक्रमित स्टाफ की बचाई जान

author img

By

Published : May 8, 2021, 10:18 AM IST

राजधानी के ईटखेड़ी थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया, और उसके लंग्स में 70 प्रतिशत तक इंफेक्शन फैल गया. इलाज के लिए पैसों की कमी न हो, इसलिए सभी जवानों ने मिलकर पैसे इकट्ठा किए और इलाज के लिए दिए.

Commendable work of Bhopal Police
भोपाल पुलिस का सराहनीय काम

भोपाल। राजधानी के ईटखेड़ी थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गया,लेकिन पैसों की कमी के चलते उसका इलाज नहीं हो पा रहा था. ऐसे मुश्किल समय में थाने के पुलिसकर्मियों ने बीमारी के दौरान उसकी मदद करने की ठानी. यही संकल्प लेकर थाने की टीम ने सोशल मीडिया पर एक कैंपेन शुरू किया और 24 घंटे के अंदर बीमार कर्मचारी की मदद के लिए करीब 70 हजार रुपयों का इंतजाम हो गया.

कोरोना संक्रमित हरिओम को अस्पताल में कराया गया भर्ती

ईंटखेड़ी थाना एएसआई रघुवंशी ने बताया कि हरिओम कई दिनों से थाने पर नहीं आ रहा था. जब जानकारी ली गई, तो पता चला कि पुलिसकर्मी हरिओम बीमार है. जिसके बाद थाने का स्टाफ उसके घर पहुंचा और अस्पताल में सिटी स्कैन कराया गया, सिटी स्कैन में पता चला कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उसके लंग्स में करीब 70 प्रतिशत इंफेक्शन फैल चुका है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल से पता चला कि इलाज में करीब एक लाख रुपए का खर्च आ सकता है.

सोशल मीडिया पर शुरू किया कैंपेन, 70 हजार रुपये जुटाए

हरिओम की जान बचाने के लिए थाने के एसआई सुनील चतुर्वेदी ने सुझाव दिया कि सोशल मीडिया पर कैम्पेनिंग की जाए. जिसके बाद एएसआई रघुवंशी, आरक्षक मलखान सिंह दांगी, रोहित कुमार साहू, शैलेंद्र सिंह सिसौदिया आदि ने मिलकर सोशल मीडिया पर रुपयों का इंतजाम करने के लिए कैंपेन चलाया और 24 घंटे के अंदर करीब 70 हजार रुपये जुटा लिए. उनके इस प्रयास में पुलिस कर्मचारियों के साथ ही कई अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आए हैं. अब सभी को उम्मीद है कि हरिओम जल्द ही ठीक होकर वापस लौटेगा.

डॉक्टर ने अस्पताल का बिल माफ करने की कही बात

हरिओम का इलाज कर रहे आयुष्मान भारत के डॉक्टर वीरेंद्र सैनी का कहना है कि हमारे अस्पताल ने यह निर्णय लिया है कि हम हरिओम से अस्पताल का कोई भी बिल नहीं लेंगे. उसका हम निशुल्क इलाज करेंगे बाकी दवाइयों का इंतजाम हरिओम के ईलाज के लिए इकठ्ठा किए गए रूपयों से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.