ETV Bharat / state

जांच अधिकारी ने व्यापमं परीक्षा को ठहराया सही, केके मिश्रा बोले- रिटायरमेंट से एक दिन पहले सरकार को बचा रहे साहब !

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 1:39 PM IST

व्यापमं परीक्षा में हुए गड़बड़ झाले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए इसकी सच्चाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी ने रिपोर्ट पेश की है वह एक दिन में रिटायर होने वाला है. इस मामले में उन्हें भी नोटिस मिला है. इसका वह जल्द जवाब देंगे.

peb mp
पीईबी

भोपाल। पीईबी (व्यापमं) पेपर लीक मामले की जांच रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सवालिया निशान उठाए हैं. उनका कहना है कि सरकार को बचाने के लिए रिपोर्ट उनके हिसाब से तैयार की गई है. जांच कमिटी के अध्यक्ष केसरी गुरुवार यानी आज रिटायर हो रहे हैं. जाने से पहले वो सरकार को बचा रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष जांच कैसे होगी ? व्यापमं पेपर लीक मामले में लिए गए स्क्रीनशॉट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज से लीक होने की बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा की जांच की रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि व्यापमं की परीक्षा सही थी. (peb examination mp)

क्या बोले केके मिश्रा

सरकार को सौंपी पीईबी की रिपोर्टः प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी व्यापमं की परीक्षाओं में उजागर हुए घोटालों को लेकर नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के मामले में जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. कमेटी के अध्यक्ष एसीएस स्तर के आईएएस अधिकारी आईसीपी केसरी हैं. केसरी ने मैप आईटी की मदद से जांच कराते हुए रिपोर्ट सरकार को सौंपी है. (vyapam examination investigation report mp)

रिपोर्ट में कही गई यह बातः रिपोर्ट में कहा गया है कि व्यापमं की परीक्षा सही तरीके से हुई है. रिपोर्ट में कई तथ्यों को सामने रखा गया है. दूसरी ओर शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के पर्चे का भी स्क्रीनशॉट वायरल हो गया था. यह बात व्यापमं की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में भी सामने आई है. इस स्क्रीन शॉट के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे के कॉलेज से लीक होने की बात भी सामने आ रही है.

परिवहन मंत्री के बेटे का है कॉलेजः सागर में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बेटे का कॉलेज है. ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस सेंटर के परीक्षार्थी मनोज कुमार पाटिल के प्रश्नपत्र से यह स्क्रीनशॉट लीक हुआ है, जिसके प्रश्न 25 मार्च 2022 को ही परीक्षा में भी पूछे गए थे. इसके बाद लगातार मंत्री और उनके बेटे कांग्रेस के निशाने पर हैं. (minister govind singh rajput on vyapam paper leak)

vyapam report
जांच अधिकारी की व्यापमं रिपोर्ट

कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाई थी आवाजः इस मामले में आवाज उठाने वाले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि इस पूरे मामले में सरकार को बचाने के लिए रिपोर्ट पेश की जा रही है. जो रिपोर्ट दी गई है वह सरकार के इशारे पर ही दी जा रही है. जांच कमेटी के अध्यक्ष केसरी आज रिटायर हो रहे हैं. (kk mishra statement on vyapam mp)

केके मिश्रा को भेजा गया नोटिसः केके मिश्रा ने कहा कि रिटायरमेंट से पहले ही उन्होंने अपनी रिपोर्ट देते हुए सरकार को बचाने की कोशिश की है. दूसरी ओर शिक्षकों की परीक्षा में मंत्री गोविंद सिंह के बेटे के कॉलेज का नाम सामने आ रहा है. इससे साफ है कि सरकार का इसमें कहीं न कहीं मिली मिलीभगत शामिल है. केके मिश्रा फिलहाल स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते भोपाल से बाहर हैं. मिश्रा कहते हैं कि उनको भी इस मामले में नोटिस मिला है. वह जल्द ही इसका जवाब सामने रखेंगे.

क्या है पूरा मामलाः प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 और पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर धांधली के आरोप सामने आए थे. शिक्षक पात्रता परीक्षा का ऑनलाइन टेस्ट जो 25 मार्च को होना था उसके कुछ दिन पहले ही इससे जुड़े प्रश्न के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. बताया जा रहा था कि जो प्रश्न वायरल हुए हैं, यह सरकार के मुखिया के ओएसडी के मोबाइल से लीक हुए थे. (vyapam examination leak paper screen shots)

गड़बड़ी के बाद PEB की 3 परीक्षाएं निरस्त, साइबर सेल करेगी जांच, कमलनाथ ने की CBI जांच की मांग

कांग्रेस ने इस लेकर सरकार को घेरा था. इन स्क्रीनशॉट को बीजेपी फर्जी बता रही थी. वहीं 25 मार्च को हुए ऑनलाइन टेस्ट के प्रश्नों के जो स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए उस पर तब मुहर लग गई जब एग्जाम के प्रश्न पत्र भी वही थे. ऐसे में इसको लेकर आनन-फानन में एक कमेटी गठित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.