ETV Bharat / state

Bhopal Cruel Husband पति की प्रताड़ना की हद पार, पत्नी पर उड़ेला उबलता हुआ पानी, FIR दर्ज

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 7:30 PM IST

भोपाल के बिलखिरिया पुलिस ने एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ पत्नी की शिकायत पर प्रताडना व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है. आरोपी पति छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी के साथ न सिर्फ मारपीट करता था बल्कि मानसिक रूप से प्रताड़ित भी (Husband harassment crossed limits) कर रहा था.

Bhopal Cruel Husband
पत्नी पर उड़ेला उबलता हुआ पानी FIR दर्ज

भोपाल। एक सप्ताह पूर्व उसने खौलता पानी उड़ेलकर पत्नी को बुरी तरह जला दिया था. बिलखिरिया थाने के प्रधान आरक्षक राजकुमार ने बताया कि मूलतः उत्तर प्रदेश निवासी 37 वर्षीय महिला का विवाह करीब 12 साल पहले प्रशांत चतुर्वेदी से हुआ था. प्रशांत यहां बिलखिरिया स्थित निजी इंजीनियरिंग कॉलेज का कर्मचारी है और पत्नी व 10 साल के बेटे के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता है. पीड़ित पत्नी अपने बेटे के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थीं.

Khargone Crime News: चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी, घटना को देख बच्चे के आंख में आए आंसू

कामकाज न आने का ताना : पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पति छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके साथ मारपीट करते हैं. रंग-रूप और कामकाज न आने का ताना देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. करीब एक सप्ताह पूर्व नहाने के लिए गरम किया पानी उनके पैरों पर उड़ेल दिया था, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई. पीड़ित महिला का मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पति प्रशांत चतुवेर्दी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.