ETV Bharat / state

शक के चलते सिरफिरे ने प्रेमिका पर किए चाकू से वार, घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 9, 2023, 7:59 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 8:11 PM IST

इंदौर में शक के चलते एक युवक ने प्रेमिका पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. युवती का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने आत्महत्या करने जा रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

man attacked girlfriend with knife in indore
सिरफिरे ने प्रेमिका पर किए चाकू से वार

सिरफिरे ने प्रेमिका पर किए चाकू से वार

इंदौर। जूनी थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के चरित्र शंका के चलते उस पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. आरोपी ने युवती को मिलने के बहाने बुलाया था, जिसके बाद वारदात को अंजाम दे दिया. पूरी घटना वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसी के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.

प्रेमिका पर चाकू से वार: पूरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बैराठी कॉलोनी का है. बैराठी कॉलोनी के गुरुद्वारे के सामने एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की पीठ पर चाकू मार दिए. सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई. जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी अपनी प्रेमिका पर एक के बाद एक चाकू से हमला कर रहा है. घायल युवती को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. वारदात के बाद सिरफिरा युवक आत्महत्या करने जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

युवती का इलाज जारी: आरोपी अमित भदोरिया द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिस युवती को उसने चाकू मारे हैं उसके मामा की दुकान पर युवक कामकाज करता था. उसी दौरान युवती से उसकी जान पहचान हो गई और जान पहचान प्रेम प्रसंग में तब्दील हो गई. आरोपी अमित भदोरिया को शक था कि युवती उसके अलावा भी किसी अन्य युवक से फोन पर बातचीत करती है. इसी के चलते उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया. युवती अपनी बहन के साथ उससे मुलाकात करने के लिए पहुंच गई. इसी दौरान हत्या की नीयत से उसने युवती पर चाकू से महला कर दिया. युवती की छोटी बहन ने बीच-बचाव कर उसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

शक कर रहा था आरोपी: वहीं, बताया जा रहा है कि अमित भदोरिया कुछ दिनों से युवती पर शंका कर रहा था और इसी के चलते आज उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया था. फिलहाल युवक का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि अमित भदौरिया नवी क्लास तक पढ़ा हुआ है. घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में भी आरोपी युवक कैद हुआ है और उसी के आधार पर पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Last Updated :Apr 9, 2023, 8:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.