ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन बना देश ने दिखाई दुनिया को ताकत, इनोवेशन जारी है- भारत बायोटेक चेयरमैन डॉ. कृष्णा एला

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 7:32 PM IST

Dr Krishna Ella Exclusive interview
भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ कृष्णा एला

अंतर्राष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल में शामिल होने भोपाल पहुंचे भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ. कृष्णा एला का कहना है कि, कोवैक्सीन बनाने के पहले प्रधानमंत्री से जब बात हुई थी तो उनका कहना था कि, "हमें देश की मदद करनी है और कुछ नया इनोवेशन भी करना है, जिससे देश के लोगों की मदद हो सके".

भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ कृष्णा एला

भोपाल। मैनिट में शुरू हुए अंतरराष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल में देशभर से बड़े बड़े वैज्ञानिक पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के चेयरमैन डॉ. कृष्णा एला भी भोपाल पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की में उन्होंने कहा कि, कोरोना के दौर में हर जगह भयावह स्थिति थी, ऐसे में सिर्फ वैक्सीन ही बचाव का उपाय थी.

जारी रहेगा सिलसिला: कोवैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक के चेयरमैन से जब पूछा गया कि, उस समय एकाएक कितना प्रेशर था, क्योंकि लगातार कोरोना बढ़ रहा था और वैक्सीन को बनाना बड़ा चैलेंज था. इस पर डॉक्टर कृष्णा का कहना है कि, भारत की जिस तरह से न्यूक्लियर को लेकर रिस्पेक्ट होती है. वैसी ही अब वैक्सीन को लेकर भी रिस्पेक्ट हो रही है. उनसे पूछा गया कि जब वैक्सीन लोगों को लगी और उनकी जान बची तो उनको आंतरिक रूप से कैसी अनुभूति हुई. उन्हें खुद कितना अच्छा लगा. इस पर डॉ. कृष्णा का कहना है कि, यह तो अभी शुरूआत है. अभी यह खत्म नहीं हुआ है, यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

International Science Festival
अंतर्राष्ट्रीय साइंस फेस्टिवल

कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक के एमडी व ज्वाइंट एमडी पद्म भूषण से सम्मानित

वैक्सीन को लेकर कई प्रयोग जारी: वैक्सीन के प्रयोग पर डॉक्टर कृष्ण का कहना था कि, अभी भी वैक्सीन को लेकर कई प्रयोग जारी है. वैक्सीन को लेकर हम लगातार कई और प्रयोग भी कर रहे हैं. वह लगातार चलते रहेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जिस दौरान देश भर में कोरोना फैल रहा था. उस दौरान उनकी प्रधानमंत्री से क्या चर्चा हुई और अन्य डॉक्टरों से क्या बात हुई थी. डॉ. कृष्णा ने बताया कि, "प्राइम मिनिस्टर इस मामले में मदद कर रहे थे. उन्होंने कहा था कि देश के लिए मदद करना है, इनोवेशन चाहिए पूरे देश की आपको मदद करना है." साइंस फेस्टिवल में डॉक्टर कृष्णा ने कई स्टूडेंट्स के सवालों के भी जवाब दिए. इस दौरान बच्चों ने भी वैक्सीनेशन से जुड़े उनसे कई सवाल किए.

Last Updated :Jan 21, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.