ETV Bharat / state

अफेयर के शक में पति ने पत्नी को चाकुओं से गोदा, गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:19 PM IST

राजधानी भोपाल में चरित्र संदेह में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.

police station
पुलिस थाना

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी पति को संदेह था कि उसकी पत्नी जहां काम करने जाती है, वहां एक युवक के साथ उसका अफेयर चल रहा है. जिसके चलते आए दिन झगड़े होते रहते थे. मंगलवार को भी पति-पत्नी का विवाद हुआ और पति ने पत्नी को चाकू से गोद दिया. गंभीर हालत में पति उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई.

मंगलवार को एक व्यक्ति खून से सनी महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. जहां उसने बताया कि उसकी पत्नी छत से गिर गई है. हालांकि महिला के शरीर पर चाकू के निशान साफ नजर आ रहे थे. जिसके चलते उसकी बातें किसी को हजम नहीं हुईं और महिला की मौत के बाद पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया. हालांकि पुलिस के आने से पहले ही आरोपी पति वहां से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अफेयर चल रहा था. जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ संपर्क था. जिसके चलते दोनों में आए दिन विवाद की स्थिति बनी रहती थी और पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ पति से अलग रहती थी. जिसके बाद मंगलवार को करीब 2:30 बजे पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी को चाकू से गोद दिया. पत्नी जब घायल हो गई तो उसे एक निजी अस्पताल ले गया. जहां उसकी मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.