संगीत की वजह से टूटा था सात जन्मों का रिश्ता, तलाक के 14 साल बाद फिर एक हुए पति पत्नी

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 8:11 AM IST

Family Court Counselor

भोपाल फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता रजानि का कहना है कि यह एक अनोखा मामला है. जहां संगीत की वजह से 14 साल पहले अगल हुए पति पत्नी फिर से एक हो गए.

भोपाल। लॉकडाउन के बाद फैमिली कोर्ट में एक बार फिर कॉउंसलिंग शुरू हो गई है. जिला विधिक प्राधिकरण में इन दिनों लॉकडाउन में पेंडिंग पड़े मामलों की कॉउंसलिंग चल रही है. जिसमें तरह तरह के मामले सामने आ रहे है. कही छोटी छोटी गलतफहमियों के चलते रिश्ते टूट रहे है, तो कही सालों पहले अलग हुए दंपत्ति लॉकडाउन में एक हुए है. ऐसा ही एक मामला फैमिली कोर्ट में आया है. जहां संगीत प्रेमी एक युवती की शादी साल 2006 में हुई थी. महिला को संगीत से प्यार था और इस बात से ससुराल वालों को आपत्ति थी. इसी वजह से शादी के एक साल बाद ही पति पत्नी का रिश्ता टूट गया, लेकिन जब 14 साल बाद पत्नी को मालूम चला की पूर्व पति को कैंसर है, तो उसने पति की देखभाल करने का फैसला लिया.

14 साल बाद फिर एक हुए पति पत्नी


संगीत से प्रेम ने परिवार से किया था अलग

फैमिली कोर्ट की काउंसलर सरिता रजानी का कहना है कि यह एक अनोखा मामला है. जहां पति पत्नी में किसी तरह का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होने के बावजूद परिवार के कारण दोनों में तलाक हुआ और आज 14 साल बाद दोनों एक हुए. उन्होंने बताया कि दोनों की शादी साल 2006 में हुई थी. महिला को संगीत से प्रेम था. शादी के बाद महिला घर के काम से फुर्सत पाकर गाना गाती थी. जिससे परिवार के लोगों को आपत्ति होने लगी और महिला को गाना न गाने की सलाह दी. लेकिन महिला चाहकर भी संगीत नहीं छोड़ पाई और साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.

लॉकडाउन में 14 साल बाद हुए एक

14 साल बाद महिला का पूर्व पति कैंसर पीड़ित है. महिला एक सरकारी विभाग में पदस्त है. ड्यूटी के दौरान महिला की मुलाकात पति के दोस्त से हुई. जहां पति के दोस्त ने महिला को उसकी बीमारी के बारे में बताया जिसे सुनकर महिला भावुक हुई. इस दौरान युवक के दोस्त ने महिला की उपलब्धि के बारे में उसे बताया तो युवक को भी खुशी हुई, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से कांटेक्ट नहीं किया. ऐसे में युवक के दोस्त ने कॉउंसलिंग के लिए काउंसकर सरिता राजानि से बात की और काउंसलर ने महिला को दफ्तर बुलाया. जहां महिला की बात पति से वीडियो कॉल पर कराई गई. दोनों एक दूसरे को देखकर भावुक हुए और फिर दोनों की काउंसलिंग 3 से 4 दिन चली. जिसमें दोनों ने पुरानी बातें भुलाकर एक बार फिर साथ रहने का निर्णय लिया. अब महिला अपने पति का मुम्बई के एक अस्पताल में इलाज करा रही है. इस तरह 14 साल पहले बिछड़े पति पत्नी आज एक हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.