ETV Bharat / state

अभिनंदन जैसी मूंछ रखने वाले SAF जवान राकेश राणा का निलंबन वापस, गृह मंत्रालय ने मांगी थी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 2:40 PM IST

अभिनंदन वर्थमान जैसी मूंछें रखने वाले एसएएफ जवान राकेश राणा के निलंबन पर (SAF jawan rakesh rana mustache style of abhinandan Varthaman) गृह मंत्रालय ने डीजीपी से रिपोर्ट (Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan) तलब की थी. हालांकि राकेश राणा का निलंबन वापस ले लिया गया है.

Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan rakesh rana
अभिनंदन जैसी मूंछ रखने वाले SAF जवान राकेश राणा के निलंबन पर गृह मंत्रालय ने DGP से मांगी रिपोर्ट

भोपाल। फाइटर पायलट अभिनंदन वर्थमान जैसी मूंछें रखने वाले एसएएफ जवान राकेश राणा का निलंबन वापस लेकर बहाल कर दिया गया है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने डीजीपी से रिपोर्ट (Home Ministry sought report from DGP in suspension of SAF jawan) मांगी थी. अभिनंदन स्टाइल में मूंछ रखने पर राकेश को एआईजी ने निलंबित किया था. डीजीपी ने दोनों पक्षों से जानकारी लेने के बाद गृह मंत्रालय को जवाब देंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि डीजीपी से कहा है कि दोनों पक्षों यानि बर्खास्त जवान और एडीजी से मिलकर बातचीत कर 12:00 बजे उनके पास आएंगे और पूरे मामले पर अपना रुख साफ करेंगे. विपक्ष भी हाथों-हाथ इस मुद्दे को भुनाने में लग गया था, जिसके चलते सरकार को रिपोर्ट मांगनी पड़ी.

भोपाल के पुलिसकर्मी को अभिनंदन जैसी मूंछ रखना पड़ा भारी, डिपार्टमेंट ने किया सस्पेंड

पुलिस विभाग में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) में पदस्थ ड्राइवर राकेश राणा (Rakesh Rana mustache controversy) अपनी मूंछें विशेष स्टाइल में रखी है, वह विशेष पुलिस महानिदेशक को-ऑपेरेटिव फ्रॉड के पास ड्यूटी पर तैनात थे, उसके साहब को उसकी मूंछें टर्नआउट चेक में भद्दी लगीं. उसे अफसरी रौब के साथ मूंछ और बाल कटवाने का हुक्म दिया तो उसने मूंछ कटवाने से मना कर दिया. फिर क्या था, साहब ने उसके अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा और शुक्रवार को उसे सस्पेंड कर दिया गया.

  • .@INCIndia ने जिस तरह पहले #Manmohansingh जी को रिमोट से चलाया, कमोबेश वही स्थिति अब #Punjab के मुख्यमंत्री चन्नी जी की भी हो गई है।

    संवैधानिक पद पर बैठे एक मुख्यमंत्री का प्रधानमंत्री से संबंधित इतने संवेदनशील मामले पर पार्टी के आलाकमान को रिपोर्ट करना इस बात का सूचक है। pic.twitter.com/jjaxIkL4JG

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गांधी परिवार रिमोट से चला रही सरकार

गृह मंत्री ने पंजाब में पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पर कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठा आदमी प्रियंका गांधी को रिपोर्ट करता है, वह भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर. मनमोहन सिंह के जमाने से गांधी परिवार कांग्रेस की सरकारों को रिमोट से चला रही है, पंजाब राजस्थान छत्तीसगढ़ कमोबेश हर जगह यही स्थिति है, यहां भी कांग्रेस की सरकार है, रिमोट से ही ऑपरेट हो रही है. प्रियंका गांधी वाड्रा का महिलाओं की सुरक्षा करने के दावे पर गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें मना किसने किया है, कहीं किसी मुद्दे पर कुछ करके दिखाएं, मध्यप्रदेश में उनके भाई आए थे, जो 10 दिन में कर्जमाफी की घोषणा कर गए थे, पर कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ आज सभी जानते हैं, जहां उनकी सरकारे हैं, वहां कुछ करके दिखाया क्या?

  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 2,317 नए केस आए हैं, इसके साथ कुल एक्टिव केसों की संख्या 8,668 हो गई है।

    वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 3.4% है रिकवरी रेट 97.37% है।#MPFightsCorona pic.twitter.com/oh9pNuvWdH

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गृह मंत्री ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2317 नए मरीज मिले हैं, जबकि 410 मरीज ठीक हुए है. संक्रमण दर 3.4% है, रिकवरी रेट 97.37% है. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीज 8668 हैं. पिछले 24 घंटे में 68164 टेस्ट किए गए हैं. प्रदेश में आज कोरोना से कोई भी मौत की खबर नहीं आई है. तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है, मध्यप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में दवा, ऑक्सीजन, आईसीयू बेड मौजूद है. उन्होंने कहा कि तय उम्र सीमा के अनुसार कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ प्रिकॉशन डोज लगवाएं.

किसानों के साथ हमेशा खड़ी है सरकार

ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करें. मुख्यमंत्री स्वयं उसे देख रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस 15 महीने की सरकार में कभी भी किसी आपदा वाली जगह चाहे बाढ़ हो, अतिवृष्टि हो या कोरोना की समस्या हो उनके मुख्यमंत्री कभी समस्याग्रस्त जगह पर नहीं पहुंचे.

Last Updated : Jan 10, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.