ETV Bharat / state

MP में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को Congress से क्यों करनी पड़ी प्रार्थना, ये है मामला

author img

By

Published : Nov 9, 2022, 1:09 PM IST

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष के काफिले में हुई घटना और कांग्रेस द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि कांग्रेस गलत कह रही है. नेता प्रतिपक्ष की सुरक्षा में कोई कमी नहीं है. महाराजपुर थाने की पूरी घटना है. दशरथ सिंह गुर्जर के घर की ये घटना है.उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से प्रार्थना करता हूं कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में माफिया को शामिल ना करें.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के जारी कार्यक्रम के अनुसार जहां उनकी यात्रा जाना थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था की गई. हमारे पुलिसकर्मी साथ में पैदल चले हैं. इसके बाद वे जहां गए थे, वहां दो शराब माफियाओं का झगड़ा है. एक जीतू गुर्जर और दूसरा अवधेश तोमर दोनों का झगड़ा है. इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कीर्तनकार मनप्रीत सिंह से निवेदन किया : मंगलवार को जबलपुर में खालसा कॉलेज में कमलनाथ को लेकर हुए विरोध पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कीर्तनकार मनप्रीत सिंह से इंदौर का प्रभारी मंत्री होने के नाते निवेदन है कि कुछ लोगों के कुकृत्य की सजा सभी लोगों को नहीं मिलना चाहिए. इसमें इंदौर की कोई गलती नहीं है और कुछ लोग अपने अपने पापों को ढंकने के लिए चले गए थे. इस तरह के कार्यक्रम प्रायोजित करवा कर उन लोगों की गलती है. मैंने आपका वर्जन सुना. गले में टायर डालकर जलाने वाला और सरोपा भेंट करने वाला. लेकिन कुछ लोगों की गलती का खामियाजा पूरा प्रदेश न भुगते. वह एक बार अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें. उनकी ज्ञानवाणी का लाभ प्रदेश के साथ-साथ इंदौर के लोगों को भी मिलना चाहिए.

कहीं पूरी न निपट जाए कांग्रेस : गुजरात में 10 बार के विधायक मोहन राठवा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं, इस पर कहा कि मैंने तो पहले ही कहा था कि जैसे-जैसे भारत जोड़ो यात्रा आगे बढ़ेगी वैसे कांग्रेस छोड़कर आने वाले लोगों की झड़ी लग जाएगी. यात्रा खत्म होने से पहले कांग्रेस कहीं पूरी तरह से न निपट जाए. अकेले राठवा की बात नहीं है. इससे पहले गोवा में आठ विधायक कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे. उसके पहले गुलाम नबी आजाद आजाद हो गए थे. ऐसे तकरीबन तीन दर्जन से अधिक लोगों के नाम हैं. टुकड़े- टुकड़े हुई पड़ी है कांग्रेस. 10 बार के विधायक अगर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं तो गुजरात के परिणाम क्या होंगे, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी पर नरोत्तम मिश्रा का तंज कहा- चाबुक उठाओ तो सलाम करते हैं, ये वो शेर हैं जो सर्कस में काम करते हैं

राहुल गांधी पर फिर तंज कसा : राहुल गांधी कितने भी कोड़े खुद पर चला लें लेकिन कांग्रेस को कोई लाभ नहीं होने वाला. मध्यप्रदेश में झड़ी लगने की बात पर कहा कि मध्यप्रदेश में हमने किसी को आमंत्रित नहीं किया है और यहां झड़ी की आवश्यकता भी नहीं है. आदिपुरुष फिल्म के कुछ दृश्यों को लेकर आपने आपत्ति दर्ज कराई थी, जिस पर निर्माताओं ने उन दृश्यों को फिल्म से हटाने का निर्णय ले लिया है और फिल्म को थोड़े समय के लिए डिले कर दिया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि धन्यवाद उनको और बाकी निर्माता-निर्देशक से भी आग्रह है कि वह फिल्म बनाते समय इन चीजों का ध्यान रखें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.