ETV Bharat / state

MP पहुंचे HP के खेल मंत्री,खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर की करी तारीफ, एमपी ने आज जीते 7 पदक

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 10:30 PM IST

himachal pradesh sports minister visit mp
एमपी पहुंचे हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री

हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज मध्यप्रदेश पहुंचे. जहां वे एमपी में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में भी शामिल हुए. इस दौरान हिमाचल के खेल मंत्री ने एमपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की है.

भोपाल। हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मध्यप्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया में शिरकत की. इस दौरान वह मध्यप्रदेश की घुड़सवारी अकादमी पहुंचे. यहां अकादमी की उन्होंने प्रशंसा की. विक्रमादित्य का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार खेलों के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. ऐसे में यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर जिस तरह से बनाया गया है, उसको देखने के लिए हम यहां घुड़सवारी अकादमी में आए हुए हैं.

himachal pradesh sports minister visit mp
एमपी पहुंचे हिमाचल प्रदेश के खेल मंत्री

एमपी आए हिमाचल के खेल मंत्री: दरअसल हिमाचल के खेल मंत्री एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए भोपाल आए हुए थे. इस दौरान भोपाल में चल रहे खेलों की गतिविधियों को देखने के लिए भी वह गोरेगांव स्थित घुड़सवारी अकादमी पहुंचे. विक्रमादित्य ने हिमाचल में भी खेलों को बढ़ावा देने और मध्यप्रदेश के इन्फ्रास्ट्रक्चर की तारीफ की.

जबलपुर में शुरू हुई तलवारबाजी की प्रतियोगिता, देशभर के करीब 200 खिलाड़ियों का लगा जमावड़ा

गुरुवार को एमपी की झोली में सात पदक: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गुरुवार को मध्यप्रदेश के खिलाड़ी छाए रहे. एमपी ने दो स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य सहित कुल सात पदक जीते. मोनिका भदौरिया ने सिंगल स्कल्स में स्वर्ण पदक जीता. रोइंग में हरियाणा ने भी शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य सहित कुल छह पदक के साथ प्रदेश को जोरदार टक्कर दी. वहीं महिला वर्ग में केरल का दबदबा रहा.

इन्होंने जीते पदक: राजधानी के बडे़ तालाब पर बालिका वर्ग के सिंगल स्कल्स में मप्र की मोनिका भदौरिया ने स्वर्ण पदक जीता, तेलंगाना की बी हेमलता ने रजत व महाराष्ट्र की अक्षदा निगल ने कांस्य पदक जीता. बालिका डबल स्कल्स में हरियाणा की जोड़ी सुमन देवी व सविता ने स्वर्ण पदक जीता. एमपी की संतोष यादव व जिज्ञासा रेगर ने रजत व ओडिशा की गुरशरण सिंह व अनुप्रीत कौर की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया.

Khelo India Youth Games: जबलपुर में कल से होगी तलवारबाजी, 8 फरवरी से होंगी साइक्लिंग की स्पर्धाएं

जानें किसकी झोली में कौन सा पदक: बालिका कॉक्स फोर में केरल ने स्वर्ण पदक तो तमिलनाडु ने रजत व ओडिशा ने कांस्य पदक जीता. बालिका कॉक्स पेयर में पंजाब ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं तमिलनाडु ने सिल्वर व तेलंगाना ने कांस्य पदक जीता. बालक वर्ग के सिंगल स्कल्स में उत्तराखंड के गौरव कुमार ने स्वर्ण, मध्यप्रदेश के प्रभाकर रजावत ने रजत व हरियाणा के लक्ष्य ने कांस्य जीता. डबल स्कल्स में हरियाणा के रोहित व अजय की जोड़ी ने गोल्ड जीता. एमपी के अंकित सेधव व हरिओम ठाकुर ने रजत पदक जीता. कॉक्स पेयर में ओडिशा के सुमित व रवि ने गोल्ड, एमपी के गोपाल ठाकुर व योगेश ठाकुर ने रजत व हरियाणा के अंकित व विशाल की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता. कॉक्स फोर में केरल ने गोल्ड व हरियाणा ने रजत व एमपी ने कांस्य जीता. एमपी टीम में छोटूनाथ, बंटी सेंधव, वेदांश व धीरज वर्मा शामिल थे.

Last Updated :Feb 9, 2023, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.