ETV Bharat / state

भोपाल सहित कई जिलों में बरसे बदरा, 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी

author img

By

Published : Jul 26, 2019, 8:49 AM IST

भोपाल सहित कई जिलों में बरसे बदरा

देर शाम राजधानी सहित कई जिलों में हुई जोरदार बारिश से प्रदेश का मौसम सुहाना हो गया है. वहीं मानसून सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश में 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में देर शाम हुई जोरदार बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं लगातार हुई तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी मिलने से प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 4 दिन तक बरसात का यह सिलसिला जारी रहेगा. शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी के अलावा भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है. राजधानी के कई क्षेत्रों में देर शाम से ही रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन देर रात 10 बजे के बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज सुबह तक चलता रहा.

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में ओडिशा तट पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है, जिससे मानसून सिस्टम शुक्रवार को शक्तिशाली हो गया है. इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 27 और 28 जुलाई को राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज बरसात का होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

Intro:राजधानी में एक बार फिर पड़ी तेज बौछारें देर रात तक चलता रहा बारिश का सिलसिला

भोपाल | राजधानी में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है काफी दिनों से रूठा मानसून देर रात तेज बौछारो के साथ लौटा है लगातार हो रही उमस से परेशान लोगों को इस बारिश ने अच्छी खासी राहत भी दी है कुछ घंटे लगातार हुई तेज बारिश ने कई क्षेत्रों को पानी से तरबतर भी कर दिया सड़कों पर यहां वहां पानी भरा नजर आ रहा था तो वहीं कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया .
Body:बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नहीं मिलने के कारण ही प्रदेश में मानसून को जबरदस्त ताकत मिलना शुरू हो गई है इससे प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र अब तरबतर नजर आ रहे हैं मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 से 4 दिन तक बरसात का यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा शनिवार और रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना व्यक्त की गई है राजधानी के अलावा भी प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है राजधानी के कई क्षेत्रों में देर शाम ही रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही थी लेकिन देर रात 10:00 बजे के बाद तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ जो शुक्रवार सुबह तक चलता रहा . Conclusion:मौसम विभाग के मुताबिक मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है ऐसे राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अच्छी बरसात शुरू होने के आसार बन गए हैं वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा के तट पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है या सिस्टम शुक्रवार को शक्तिशाली कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है इस सिस्टम के आगे बढ़ने से 27 और 28 जुलाई को राजधानी और आसपास के इलाकों में तेज बरसात का दौर शुरू होने की संभावना व्यक्त की गई है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.