ETV Bharat / state

संगठन महामंत्री बनाए जाने के बाद बोले पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक, 'जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा'

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 4:46 PM IST

जिनमें पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को भी संगठन में महामंत्री बनाया गया है. इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि वह जब मंत्री थे तब भी बीजेपी में कार्यकर्ताओंं के रुप में काम कर चुके है. फिर उसके बाद विधायक रहे तब भी वह भाजपा में कार्यकर्ता रह चुके हैं.

Former Minister Harishankar Khatik
पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक

भोपाल। लंबे इंतजार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम बन गई है. बीजेपी ने विधानसभा उपचुनाव से पहले पांच महामंत्री बनाए हैं. जिनमें पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को भी संगठन में महामंत्री बनाया गया है. नई जिम्मेदारी मिलने पर पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा.

पूर्व मंत्री हरिशंकर खटीक को मिली नई जिम्मेदारी

हरिशंकर खटीक ने कहा कि वो जब मंत्री थे, तब भी बीजेपी में कार्यकर्ताओंं के रुप में काम कर रहे थे और उसके बाद विधायक रहे तब भी कार्यकर्ता के रुप में काम किया. अब नई जिम्मेदारी को भी पूरा करेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि मंत्रीमंडल का विस्तार हो रहा था, उस वक्त उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया, लेकिन पार्टी ने उन्हें संगठन में जगह दी है. इस पर हरिशंकर खटीक ने कहा कि वो हर जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी के महामंत्री हरिशंकर खटीक ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में उसके ही विधायक और मंत्रियों का मोह भंग हो गया था. तभी 25 विधायक और मंत्री कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी में मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी में कोई भी नेता नाराज नहीं है.

उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए खटीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 27 में से 27 सीटों पर जीत हासिल करेगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र बचाव अभियान नहीं, बल्कि कांग्रेस बचाव अभियान चला रही है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.