ETV Bharat / state

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी के विदेशी लुक पर साधा निशाना

author img

By

Published : Mar 2, 2023, 9:33 PM IST

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी के विदेश में जाते ही बदले हुए लुक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, लुक और परिचय की बात में नहीं करूंगा. मैं यही कहूंगा कि तीन राज्यों में जो चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. उससे कांग्रेस का क्या लुक बाकी है.

Gwalior Visit Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान जब सिंधिया निरीक्षण कर रहे थे तो एक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचे और उसे गले लगाया कहा चिंता मत करो मैं सब ठीक कर दूंगा. ग्वालियर के जलालपुर हाइवे‌ पर बन रहे आईएसबीटी का जायजा लिया. कटोराताल स्थित थीम रोड हो.

ऐतिहासिक स्मृतियों को सहेज की कवायद: महाराज बाड़े पर बन रही मल्टीलेवल पार्किंग पेडस्ट्रियन जोन के‌ साथ गोरखी के‌ डिजिटल म्यूजियम का‌निरीक्षण करने के‌ साथ आर्ट्स एंड क्राफ्ट सेंटर बनाने की योजना के बारे‌ में जानकारी दी. अंत में सिंधिया ने हाल ही में बंद हुई सौ साल पुरानी शासकीय प्रेस का भी‌ निरीक्षण किया. सिंधिया ने खासतौर पर प्रेस की ऐतिहासिक स्मृतियों को सहेज कर रखने में अपनी रुचि जाहिर की.

  • ग्वालियर की वर्षो पुरानी संस्कृति, इतिहास और कला पर आधारित ग्वालियर में बन रही थीम रोड, शहर की पर्यटन क्षमता को एक नई वृद्धि देगी ।

    आज प्रवास के दौरान रोड की समीक्षा की और उसे एक विश्वस्तरीय रूप देने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए । pic.twitter.com/ujbqIlel0p

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ड्रेनेज सिस्टम और निर्माण: सिंधिया ने खुद सौ साल पुरानी पंचिंग मशीन का डिस्क्रिप्शन दिया. उन्होंने शासकीय प्रेस में रखी सौ वर्ष से ज्यादा पुरानी मशीनों का म्यूजियम बनाने कि बात कही. वहीं उन्होंने शासकीय प्रेस के ड्रेनेज सिस्टम और निर्माण के विषय में जानकारी दी. सिंधिया ने थीम रोड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने घटिया निर्माण और प्रोजेक्ट में देरी के चलते नाराजगी भी जाहिर की.

ज्योतिरादित्य सिंधिया से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

महिलाओं के लिए बजट में प्रावधान: महिलाओं‌ सशक्तिकरण के लिए एक लाख दो हजार करोड़ रूपए का बजट महिलाओं के लिए बजट में प्रावधान रखा गया है. शिक्षा के‌ क्षेत्र में प्राथमिकता के‌ आधार पर 250 सीएम राइज स्कूल और 50 मेडिकल कॉलेज का प्रावधान इस बजट में है. अटल एक्सप्रेस वे के जरिए नर्यदा मैया के किनारे लॉजिस्टिक हब बनेगा. कृषि के‌ क्षेत्र में भी बजट के आवंटन में बढ़ोतरी हुई है. किसानों को सस्ती बिजली देने‌ के लिए 13 हजार करोड़ रुपए और 2 हजार करोड़ रुपए फसल बीमा योजना के लिए रखा गया है. 4 हजार नागरिकों से पूछ कर ये बजट बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.