मुख्यमंत्री आवास के सामने धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह, वक्त देकर सीएम ने मिलने से किया इनकार

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 11:28 AM IST

Former CM Digvijay Singh will picket at CM Residence at 11 am on Friday
सीएम आवास के सामने धरना देंगे दिग्विजय सिंह ()

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐन वक्त पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मिलने से मना (digvijay singh want met CM shivraj singh) कर दिया था. अब दिग्विजय सिंह सीएम आवास के सामने धरने (Former CM Digvijay Singh will picket at CM Residence) पर बैठे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मिलने का समय नहीं दिए जाने से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री निवास के सामने धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने टेम और सुठालिया परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों के साथ मिलने का समय (digvijay singh want met CM shivraj singh) मुख्यमंत्री से मांगा था. पहले तो सीएम मिलने का समय दिये थे, लेकिन ऐन वक्त पर गच्चा दे गए.

गणतंत्र दिवस 2022 : राजपथ पर नहीं दिखेगी एमपी की झांकी, कांग्रेस ने बताया आदिवासियों का अपमान

CM के मिलने से मना करने पर भड़के पूर्व CM

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास डूब क्षेत्र में आने वाले किसानों से मिलने का समय नहीं है, उनके पास पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान राज्यसभा सांसद से मिलने का समय नहीं है. डेढ़ महीने के इंतजार के बाद उनके कार्यालय ने मुझे 21 जनवरी को 11:15 बजे उनके निवास स्थान पर मिलने का समय दिया था और आज उन्हें सूचना दी गई कि वह उनसे नहीं मिलेंगे क्योंकि वो व्यस्त हैं.

Former CM Digvijay Singh will picket at CM Residence at 11 am on Friday
सीएम आवास के सामने धरना देंगे दिग्विजय सिंह

शुक्रवार को सीएम आवास के सामने दूंगा धरना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब मैं तो उनके घर के सामने धरने पर (Former CM Digvijay Singh will picket at CM Residence) 21 जनवरी को 11:15 बजे बैठूंगा. नहीं मिलेंगे तो मुझे ऐतराज नहीं है, मैं वही बैठूंगा. गिरफ्तार करना है तो गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन जिस प्रकार का बर्ताव आपने किया है आपको महंगा पड़ेगा, बता दे रहा हूं शिवराज जी.

भाजपा विधायक को भी दी थी चुनौती

भाजपा विधायक और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के कांग्रेसियों के घुटने तोड़ देने के बयान पर दिग्विजय सिंह ने उन्हें चुनौती दी थी कि वह कांग्रेसियों के घुटने तोड़ कर दिखाएं. इस बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रामेश्वर शर्मा के बंगले तक पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया था. अब देखना यह है कि सीएम हाउस के सामने धरना देने एलान के बाद कल क्या होता है.

Last Updated :Jan 21, 2022, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.