ETV Bharat / state

EOW माखनलाल यूनिवर्सिटी पर कर सकता है FIR दर्ज, पूर्व कुलपति पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 1:40 PM IST

ई-टेंडर के बाद अब ईओडब्ल्यू माखनलाल विश्वविद्यालय पर एफआईआर दर्ज कर सकती है. आरोप है कि तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला ने जमकर भ्रष्टाचार किया है. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई है.

अरुण मिश्रा, एसपी ईओडब्ल्यू

भोपाल। राजधानी के माखनलाल पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय से शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू को प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है. जिस में असिस्टेंट प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों में गड़बड़ी पाई गई है.


बताया जा रहा है कि तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला के दो साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियां हुई हैं. सूत्रों की मानें तो कुठियाला ने विश्वविद्यालय के खर्च पर पत्नी सहित लंदन की यात्रा की है. वहीं विश्वविद्यालय के खर्च पर ऐसे ही 13 टूर भी हुए हैं, जिसमें प्रशासनिक और वित्तीय नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन किया गया है.

ईओडब्ल्यू दर्ज कर सकता है एफआईआर


इसके साथ ही ब्लैडर सर्जरी, आंख के ऑपरेशन सहित दूसरी बीमारियों के लिए भी यूनिवर्सिटी की राशि से ही भुगतान करने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लैपटॉप और आईफोन की भी खरीदी की गई है. जिसका उपयोग तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला ने किया है. यह भी शिकायतें मिली हैं कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों ने एक विशेष विचारधारा के तहत काम किया है. माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अगर माखनलाल विश्वविद्यालय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच करता है, तो बीजेपी के कई नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों पर गाज गिर सकती है.

Intro:भोपाल- ई टेंडर छेड़छाड़ मामले में एफ आई आर दर्ज करने के बाद अब ईओडब्ल्यू के नजर माखनलाल विश्वविद्यालय पर है ईओडब्ल्यू को माखनलाल विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत मिली है इस शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू 1 या 2 दिन में माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर सकता है अगर ऐसा होता है तो बीजेपी और संघ के कई नेताओं पर ईओडब्ल्यू शिकंजा कर सकता है।


Body:ई टेंडर के बाद अब ईओडब्ल्यू की टीम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय पर शिकंजा कसने की तैयारी में है बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू की टीम को माखनलाल विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत मिली है ईओडब्ल्यू की प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई है जिस में असिस्टेंट प्रोफेसर प्रोफेसर और वित्त अधिकारी समेत 24 लोगों की नियुक्तियों मैं गड़बड़ी पाई गई है यह भी बताया जा रहा है कि तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला के दो कार्यकाल में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियां हुई है सूत्रों की मानें तो कुठियाला ने विश्वविद्यालय के खर्च पर खुद भी लंदन की यात्रा की है और पत्नी को भी विश्वविद्यालय के खर्च पर ही लंदन की यात्रा कराई है वहीं विश्वविद्यालय के खर्च पर ऐसे ही 13 टूर भी हुए हैं जिसमें प्रशासनिक और वित्तीय नियमों का सीधे तौर पर उल्लंघन किया गया है इसके साथ ही ब्लैडर सर्जरी आंख के ऑपरेशन सहित अन्य बीमारियों के लिए भी यूनिवर्सिटी से ही भुगतान करने की बात सामने आ रही है।


Conclusion:इसके अलावा बात की जाए तो पत्रकारिता विश्वविद्यालय में लैपटॉप और आईफोन की भी खरीदी की गई है जिनका उपयोग तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला ने किया है इसके अलावा यह शिकायतें भी मिली है कि विश्वविद्यालय के शिक्षक और अधिकारियों ने एक विशेष विचारधारा के लिए काम किया है माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अगर माखनलाल विश्वविद्यालय के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच करता है तो इस मामले में बीजेपी के कई नेता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों पर गाज गिर सकती है हालांकि ईओडब्ल्यू के अधिकारी फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं लेकिन देर सवेर इस मामले में एफ आई आर दर्ज होने की पूरी संभावना है।

बाइट- अरुण मिश्रा, एसपी, ईओडब्ल्यू, भोपाल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.