ETV Bharat / state

स्वर्णिम विजय मशाल: युवाओं को प्रेरित करने के लिए सैनिक छावनी में फिल्म का आयोजन

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 1:48 PM IST

1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत के विजय की 50वीं वर्षगांठ पर 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह में युवाओं को प्रेरित करने के लिए सैनिक छावनी में फिल्म का आयोजन किया गया.

bhopal
युवाओं को प्रेरित करने के लिए सैनिक छावनी में फिल्म का आयोजन

भोपाल। 1971 युद्ध विजय के दिसंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक 50 साल पूरे होने पर 'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह का आयोजन किया गया. सोमवार को भोपाल सैन्य छावनी में विजय का स्वागत किया गया. जो 12 दिनों तक मशाल को अलग-अलग क्षेत्रों में लेकर जाकर इसके स्वर्णिम इतिहास और वीरता को बताई जा रही है. वहीं 1971 के युद्ध को दर्शाती फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग भी रखी गई.

bhopal
'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह

स्वर्णिम विजय मशाल (विजय ज्वाला) 16 दिसंबर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलाई गई थी और 4 विजय ज्वालाएं चारों दिशाओं में भेजी गई. दक्षिण दिशा की विजय ज्वाला 14 जनवरी 2020 तक भोपाल में रहेगी और दर्शकों के लिए स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विजय मशाल को एयर वाइस मार्शल आदित्य विक्रम पेठिया, वीर चक्र (1971 के युद्ध के अनुभवी और वीरता पुरस्कार से सम्मानित) और लेफ्टिनेंट जनरल अतुल्य सोलंकी, सेना मैडल जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग (जीओसी) सुदर्शन चक्र कोर द्वारा प्राप्त किया गया था.

bhopal
सैनिक छावनी में फिल्म का आयोजन

'स्वर्णिम विजय वर्ष' समारोह में विशेष फिल्म स्क्रीनिंग

युवाओं को प्रेरित करने के लिए भोपाल सैन्य स्टेशन पर सेवारत कर्मियों के परिवारों के लिए 1971 के युद्ध को दर्शाती फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के साथ हथियार और बैंड प्रदर्शन का आयोजन किया गया. साथ ही विजय ज्वाला प्रदर्शित की गई और टीम के कप्तान ने विजय ज्वाला के महत्व को समझाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.