ETV Bharat / state

बेहद शर्मनाक! मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग को पिता ने बनाया हवस का शिकार

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 2:58 PM IST

Father raped daughter
मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग को पिता ने बनाया हवस का शिकार

भोपाल में एक पिता ही अपनी नाबालिग बेटी से रेप करता था. बच्ची की व्यथा समझकर पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी अपनी को पत्नी को बहुत पहले ही छोड़ चुका है.आरोपी के साथ नाबालिग अकेली रहती थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में फिर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. इसमें एक पिता ने ही अपनी नाबालिग और मानसिक रूप से कमजोर बच्ची को हवस का शिकार बनाया. लगभग 3 महीने से वह उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था. शुक्रवार को उसके पड़ोसियों ने जब बच्ची की चीख पुकार सुनी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किशोरी अभी पुलिस के पास है और उसकी मां के आने का इंतजार है.

घर से आती थी चीखने की आवाज : भोपाल के कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया है कि थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, पकड़े गए व्यक्ति के पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी पिछले कई दिनों से उसके घर से उसकी बेटी की रोने और चीखने की आवाज आती है. पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने लाई और उसके साथ उसकी 16 साल की बेटी को भी थाने लाया गया. नाबालिग की काउंसलिंग कराई गई.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

बीते 3 माह से कर रहा था दरिंदगी : काउंसलर ने किशोरी का दर्द समझा. काउंसलर न पाया कि बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है और वह अपने पिता के साथ अकेली घर में रहती है.आरोपी अपने पत्नी को 15 साल पहले छोड़ चुका है. हालांकि बच्ची ने बताया कि वह बीच-बीच में अपनी मां के पास मिलने जाती है. पिछले लगभग 3 महीने से उसका पिता उसके साथ जबरदस्ती गलत काम कर रहा है. आरोपी मतीन खान के खिलाफ पुलिस ने धारा 376, 376 (2)एन 376 च और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में पिता की गिरफ्तारी के बाद किशोरी अभी पुलिस के पास है. पुलिस अब बच्चे की मां के आने का इंतजार कर रही है. पुलिस का कहना है कि यदि मां आकर उसकी जिम्मेदारी नहीं लेती है तो ऐसे में उसे बाल गृह में रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.