MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या!

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 8:16 PM IST

MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या!
MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या! ()

मध्य प्रदेश में भगवान राम (Ram) को सिलेबस में शामिल करने के बाद अब भगवान राम के जीवन पर परीक्षा (Exam on life of lord ram) का आयोजन भी किया जाएगा. इस परीक्षा में जीतने वालों को रामलला के दर्शन करवाने अयोध्या (Ayodhya) ले जाया जाएगा. परीक्षा का आयोजन संस्कृति विभाग (Culture Department) और तुलसी मानस प्रतिष्ठान (Tulsi Manas Foundation) मिलकर करेंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली बार भगवान राम (Ram) के जीवन पर आधारित एक अनोखी परीक्षा होगी. रामायण के अयोध्या कांड को परीक्षा के केंद्र बिंदु में रखा जाएगा. इसमें भगवान राम और वनवासियों के बीच जितने भी प्रसंग हुए उन्हें विशेष रूप से परीक्षा में शामिल किया जाएगा. मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Culture Minister Usha Thakur) का कहना है कि भगवान राम हमारे आराध्य देव है और उनके जीवन से जुड़ा कार्य लोगों तक पहुंचे इसके लिए यह परीक्षा की जा रही है.

MP में भगवान राम पर होगी परीक्षा, जीतने वालों को फ्लाइट से ले जाया जाएगा अयोध्या!

तुलसी मानस प्रतिष्ठान, संस्कृति विभाग मिलकर करवाएंगे परीक्षा

भगवान राम को सिलेबस में शामिल करने के साथ ही अब मध्य प्रदेश सरकार, उनको लेकर परीक्षा भी आयोजित करने जा रही है. इसके लिए तुलसी मानस प्रतिष्ठान (Tulsi Manas Foundation) ने परीक्षा का आयोजन किया है. परीक्षा के नाम तो बड़े विचित्र है ही, साथ ही इस परीक्षा में जीतने वाले को इनाम के रूप में अयोध्या ले जाकर रामलला के वीवीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे. तमाम विजेताओं को उनके गृह जिले से प्लेन में बैठाकर अयोध्या ले जाया जाएगा और फिर वापिस उनके जिले में छोड़ा जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन तुलसी मानस प्रतिष्ठान और संस्कृति विभाग मिलकर करवाएंगे.

परीक्षा को लेकर हो चुकी है बैठक

अब तक इस परीक्षा के लिए दो बैठक हो चुकी हैं और इसे तीन चरण में पूरा किया जाएगा. मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का इस बारे में कहना है कि भगवान राम सभी के आराध्य देव हैं, ऐसे में परीक्षा का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके संस्कार पहुंचे, यही उनका उद्देश्य है. हालांकि प्लेन से यात्रा करवाने के मामले में उषा ठाकुर ने कहा कि 'अभी मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है.'

बाल अपराधों, आदिवासियों के उत्पीड़न में देश में पहले स्थान पर MP, NCRB 2020 की रिपोर्ट में खुलासा

अयोध्या कांड पर होगी पूरी परीक्षा

मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि पूरी परीक्षा अयोध्या कांड पर होगी. इसी कांड में राजाराम के राज्य त्यागने के साथ वन गमन, केवट का प्रेम, जंगल में कोल-भीलों के साथ बिताया समय, आदिवासी निषादराज से भेंट, राम-भरत मिलाप आदि प्रसंग आते हैं. इस परीक्षा में एक जिले से 8 विजेताओं का चयन होगा. इसमें 4 छात्र और 4 आम लोग होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.