ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने की निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से EXCLUSIVE बातचीत

author img

By

Published : Mar 7, 2020, 4:18 PM IST

मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भोपाल पहुंचे, यहां उन्होंने सीएम कमलनाथ से मुलाकात की. जिसके बाद विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई सवालों के जबाव दिए.

MLA Surendra Singh Shera
विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाले निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा भोपाल पहुंचे, वह एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस पहुंचे. तकरीबन आधे घंटे तक सीएम कमलनाथ और निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की बातचीत हुई.

विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा से खास बातचीत

सीएम से मुलाकात के बाद सुरेंद्र सिंह शेरा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कहा कि वह कमलनाथ सरकार के साथ हैं और कमलनाथ सरकार 5 साल चलेगी. खुद के कांग्रेस के लापता तीन विधायकों के साथ होने पर सुरेंद्र सिंह शेरा ने साफ इनकार किया और कहा कि वह अपनी बेटी का इलाज कराने बेंगलुरु गए थे, वह कांग्रेस के लापता विधायकों के संपर्क में नहीं थे.

जब उनसे मंत्रिमंडल में शामिल होने का सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि अस बारे में सीएम कमलनाथ होली के बाद ही कोई फैसला करेंगे. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खुद के हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने एयरपोर्ट आने से पहले घेर लिया था, लेकिन वह लोग कौन थे पता नहीं चल पाया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री तरुण भनोत सीएम आवास से सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ में ही निकले और उन्हें किसी गुप्त स्थान पर लेकर रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.