ETV Bharat / state

लोकतंत्र में भागीदारी, आधी आबादी पूरी हिस्सेदारी, 41 जिलों में सबसे ज्यादा नई महिला मतदाता

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 4:33 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 8:13 PM IST

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चलाए गए अभियान में 41 जिलों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए है.

election commission campaign
चुनाव आयोग का अभियान

41 जिलों में सबसे ज्यादा नई महिला मतदाता

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए महिला मतदाताओं द्वारा विशेष रुचि दिखाई जा रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रदेश की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए चलाए गए अभियान में 41 जिलों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए हैं. जिसके बाद मतदाता सूची में जेंडर रेशों 926 से बढ़कर 931 हो गया है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मध्यप्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या बढ़कर दो करोड़ 60 लाख 23 हजार 733 हो गई है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 79 लाख 62 हजार 711 है. वहीं 18 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता ज्यादा हैं.

पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा मतदाता जुड़े: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बताया कि मध्यप्रदेश में हर साल चलाए जाने वाले अभियान के मुकाबले इस साल सबसे ज्यादा मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. पिछले 5 सालों की तुलना में इस वर्ष 13.39 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 2018 में 5 लाख नए मतदाता जुड़े थे. जबकि 2019 में 9.6 लाख, 2020 में 6.61 लाख, 2021 में 8.8 लाख और 2022 में 5.25 लाख नए मतदाता जुड़े थे.

बिना महिलाओं के रीवा से संसद का सफर नहीं है आसान, आधी आबादी तय करती है जीत

18 विस क्षेत्र में पुरुषों से महिला मतदाता ज्यादा: वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने चलाए गए अभियान में इस साल 13.39 लाख मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इन मतदाताओं में सबसे ज्यादा 7.7 लाख महिला मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 6.32 लाख है. मध्य प्रदेश की 18 विधानसभा क्षेत्र ऐसी भी है. जहां पुरुष के मुकाबले महिला मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इन 18 विधानसभा क्षेत्रों में पुरुषों के मुकाबले में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. यह सभी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी क्षेत्र के हैं. इनमें डिंडोरी, निवास, मंडला, बैहर, बालाघाट, परसवाड़ा, वारासिवनी, पानसेमल, अलीराजपुर, जोबट, झाबुआ, पेटलावद, कुक्षी, थांदला विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.

17 से ऊपर के नए मतदाता ने भी जुड़वाए नाम: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार नियमों में बदलाव कर प्रावधान किया गया है कि ऐसे मतदाता जो 18 साल की उम्र के होने वाले हैं, वह एडवांस में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत ऐसे 1 लाख 8 हजार 766 मतदाताओं ने अपने नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाएं हैं. जो आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 18 साल के हो जाएंगे. मध्यप्रदेश में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 11.81 लाख है. कुल मिलाकर प्रदेश में अब कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 हो गई है. 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले प्रदेश में 32 लाख मतदाता बढ़ गए हैं.

Last Updated : Jan 5, 2023, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.