ETV Bharat / state

गरीबों के लिए दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना संचालित

author img

By

Published : May 16, 2021, 4:31 PM IST

Deendayal Antyodaya Rasoi Yojana operated
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना संचालित

भोपाल नगर निगम द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना संचालित की जा रही हैं.

भोपाल। कोरोना संकट काल के दौरान कोई भूखा न सोए, इसके लिए समाजसेवी के साथ-साथ नगर निगम भी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इसी क्रम में नगर निगम द्वारा पांच अलग-अलग स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना चलाई जा रही हैं.

निगमायुक्त केवीएस चौधरी ने इन रसोइयों का निरीक्षण कर बेहतर ढंग से लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. यादगार ऐ शाहजहानी पार्क, पुतलीघर बस स्टैंड, रत्नागिरी अयोध्या बायपास चौराहा, कोलार रोड सर्वधर्म बी सेक्टर, सरदार पटेल स्कूल से इन रसोइयों का संचालन किया जा रहा हैं, ताकि गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध हो सकें.

गरीबों की थाली नहीं रहेगी खाली! सिर्फ 10 रुपए में भरेगा पेट

राजधानी में कोरोना कर्फ्यू के चलते खाने-पीने की दुकानें बंद हैं. ऐसे में किसी गरीब को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े, इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक संगठन भोजन व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं. फिर भी किसी को खाने की दिक्कत न हों, इसलिए नगर निगम ने पांच स्थानों पर दीनदयाल अंत्योदय रसोई को चालू कराया हैं. इससे जरूरतमंदों को गुणवत्ता पूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.

नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी ने इन रसोइयों का निरीक्षण किया. अच्छी व्यवस्था से संचालित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया, ताकि लोगों को सहज और सुविधाजनक तरीके से भोजन मिल सकें.

फोन नंबर जारी

जनता की सुविधा के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं. यादगार ऐ शाहजहानी पार्क के लिए नंबर 9340124108, पुतलीघर बस स्टैंड के लिए नंबर 9589151360, रत्नागिरी अयोध्या बायपास के लिए नंबर 6265293880, कोलार रोड सर्वधर्म बी सेक्टर के लिए नंबर 9891262766, सरदार सरदार स्कूल के लिए नंबर 7398936001 जारी किए गए हैं.

कोरोना कर्फ्यू के दौरान यह रसोइयां सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक संचालित की जा रही हैं. वहीं अगर कोई व्यक्ति इन रसोई में दान करना चाहता हैं, तो वह सीधे नगर निगम आयुक्त के PNB बैंक खाता क्रमांक-3227000111128176 और IFSC-PUNB0322700 पर ऑनलाइन धनराशि दे सकता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.