ETV Bharat / state

mp weather : मध्यप्रदेश में बढ़ने लगा दिन का तापमान, फिलहाल 3 दिन तक ठंडी रहेगी रात, अगले सप्ताह दस्तक दे सकती है गर्मी

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:24 AM IST

मध्यप्रदेश का मौसम एक बार फिर सामान्य हो रहा है. दिन गर्म होने लगे हैं लेकिन फिलहाल रात के तापमान में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में जल्द ही गर्मी दस्तक दे सकती है.

mp weather
कैसा रहेगा मौसम

mp weather : मौसम में बदलाव का असर मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में दिखने लगा है. जहां दिन का तापमान बढ़ रहा है. दोपहर के बाद तेज धूप खिलने से लोग सड़कों पर निकलने से कतराने लगे हैं. हालांकि, सुबह-शाम हल्की ठंडक जारी है.

रात में ठंडी हवाओं का असर : मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो गया है. जिसके असर से अब उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं एक-दो दिन में थम जाएंगी. दिन और रात के तापमान में वृद्धि भी होगी. विभाग ने चेताया है कि इस सिस्टम का असर खत्म होने के बाद तापमान में फिर एक बार हल्की गिरावट आएगी. प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार तक रात में ठंड का असर बरकरार रहने का अनुमान है.

Amit Shah Rally: खराब मौसम के चलते केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नहीं पहुंचे गोहाना, मोबाइल से रैली को किया संबोधित

पश्चिमी मध्यप्रदेश में पारा 30 के पार : बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा है. बात पश्चिमी मध्यप्रदेश की करें तो यहां पचमढ़ी और रायसेन छोड़कर सभी जिलों में पारा चढ़ रहा है. पचमढ़ी 25.9 और रायसेन में तापमान 29.2 डिग्री रहा. इस हिस्से में राजगढ़ का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी भोपाल, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, खंडवा में भी मौसम गर्म बना हुआ है.

एमपी में पक्षियों की अनोखी दुनिया, कई प्रजातियों की आमद से मशहूर हो रहा नौरादेही अभ्यारण्य

पूर्वी मध्यप्रदेश अपेक्षाकृत ठंडा : प्रदेश के इस हिस्से में फिलहाल हल्की ठंड महसूस की जा रही है. सागर, दमोह, खजुराहो, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी छोड़कर अधिकांश जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे बना है. यहां सबसे ज्यादा ठंडा नरसिंहपुर रहा, जहां तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जानकारों ने मौसम में इस उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी है ताकि वे बीमारियों की जद में न आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.