ETV Bharat / state

किसानों के जख्मों पर सीएम का मरहम, फसल खराबे का होगा सर्वे, मिलेगा मुआवजा, कहा- किसानों के साथ खड़ी है सरकार

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 4:08 PM IST

मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है, उसका सर्वे कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है.

cm shivraj
सीएम शिवराज

भोपाल। बेमौसम बरसात (rain in mp) से प्रदेश के कई हिस्सों में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. तेज बारिश आंधी और ओलावृष्टि से सरसों, चने आदि की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां फसलें बर्बाद हुई हैं, वहां सर्वे कराया जाए और क्षति का आकलन किया जाए. इसके बाद राज्य सरकार द्वारा राहत राशि की व्यवस्था की जाएगी. पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है.

ओलावृष्टि से हुआ भारी नुकसान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के अनेकों गांव और कुछ जिलों में वर्षा के साथ ओलावृष्टि हुई है. वर्षा के कारण फसलों को लाभ भी हुआ है, लेकिन ओलावृष्टि (hailstorm in mp) के कारण फसलों को कई स्थानों पर नुकसान पहुंचा है. मैंने निर्देशित किया है कि ओलावृष्टि के कारण जहां-जहां किसान भाई-बहनों की फसलें बर्बाद हुई हैं. वहां तत्काल सर्वे किया जाए.

किसानों के साथ खड़ी है सरकार: सीएम
सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि (cm shivraj on rain in mp) से बर्बाद हुई फसल का सर्वे कराया जाएगा. क्षति का आकलन कर किसानों को राहत राशि देने की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ मिलने के लिए निर्देशित किया है. प्रदेश की सरकार हमेशा संकट की घड़ी में अपने किसानों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि जो नुकसान पहुंचा है उसका मुआवजा दिया जाएगा.

9 जिलों को छोड़ सभी में हुई बारिश
मध्य प्रदेश के 9 जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश हुई है. मध्य प्रदेश के सिंगरौली, अनूपपुर, उज्जैन, आगर अलीराजपुर, झाबुआ, नीमच, मंदसौर और रतलाम को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हुई है. पूर्वी मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना के अलावा रीवा, छिंदवाड़ा, बैतूल, हरदा, मुरैना और नरसिंहपुर जिलों मैं 3 से 4 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है.

MP weather update: 3 दिनों तक चमकेगी बिजली, होगी बारिश, 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 20 में येलो अलर्ट

2 संभागों में ऑरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यहां गरज चमक के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है. इसके अलावा रीवा एवं सभागार संभागों में गरज चमक के साथ बारिश होने और सागर-ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरे की संभावना जताई गई है.

Last Updated : Jan 9, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.