ETV Bharat / state

एमपी में कोरोना रिटर्न्स! वुहान की राह पर इंदौर, नए वैरिएंट AY-4.2 ने बढ़ाई चिंता

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 10:01 PM IST

corona returns in mp
एमपी में कोरोना रिटर्न्स

मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. राज्य के इंदौर शहर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. यहां कोरोना के डेल्टा के नये वैरिएंट AY-4.2 के मरीज मिलने के बाद से हड़कंप है. ब्रिटेन में तबाही मचाने वाले इस वैरिएंट को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही है. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल से 11 नये केस मिले हैं.

भोपाल। देश के कोरोना (Corona Pandamic) के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन जिस तरीके से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसे तीसरी लहर की दस्तक माना जा रहा है. राज्य में अक्टूबर महीने में कोरोना के मामले बढ़े हैं. वहीं इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट AY-4.2 के मरीज मिलने के बाद इसके तेजी से प्रसार की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि ब्रिटेन में डेल्टा के नये वैरिएंट AY-4.2 को ही संक्रमण के तेजी फैलने के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. ऐसे में डर इस बात का है कि इंदौर कहीं कोरोना का 'वुहान' ना बन जाए.

वुहान की ओर राह पर इंदौर !

फेस्टिव सीजन में बाजार में भीड़ बढ़ी है. वहीं इंदौर में डेल्टा के नये वैरिएंट मिलने से हड़कंप है. कोरोना का डेल्टा AY-4.2 वैरिएंट ब्रिटेन सहित कई यूरोपीय देशों के लिए नए संकट के रूप में उभरा है. अकेले ब्रिटेन में चार दिनों में पचास हजार से ज्यादा संक्रमितों का मिलना बताता है कि इसके प्रसार की रफ्तार भी डेल्टा से कम नहीं है, ऐसे में इंदौर में AY-4.2 के मरीजों का मिलना चिंता का सबब बना हुआ है. बड़ी बात ये हैं कि वैरिएंट से संक्रमित पाए गए सभी मरीज पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे. बता दें कि सोमवार को 24 घंटे में इंदौर में कोरोना के नौ संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नौ मरीजों के संपर्क में आए 150 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को 100 से अधिक सैंपल एकत्र किए हैं. साथ ही संक्रमितों की ट्रवैल हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है.आपको याद दिला दें कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर के समय इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट रहा है. प्रदेश में सबसे अधिक मरीज इंदौर से ही निकलकर सामने आए थे.

6 दिनों में 10 जिलों में बढ़े केस
6 दिनों में 10 जिलों में बढ़े केस

6 दिनों में 10 जिलों में 60 से ज्यादा केस

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में मध्य प्रदेश के 10 जिलों में कोरोना के 60 से अधिक नए केस मिले हैं. जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है उनमें राजधानी भोपाल, धार, इंदौर, होशंगाबाद, सागर, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल हैं. इसके अलावा नीमच, रतलाम, राजगढ़ से एक-एक मामले आए हैं. सोमवार को राज्य में 27 नये केस मिले थे. मध्य प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 7 लाख 92 हजार 747 हो चुके हैं. जिनमें से 7 लाख 82 हजार 140 मरीज रिकवर हो गए, वहीं 10,523 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी दर 98% से अधिक है.

भोपाल में 11 नये केस

MP में बुधवार को कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं. भोपाल (Bhopal) में मंगलवार को 11 नए मरीज पॉजीटिव पाये गए हैं. इंदौर में 8 नए मरीज और धार में 1 नया मरीज सामने आया है. इससे पहले सोमवार को राजधानी में 8 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बार फिर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहने की अपील की है. पॉजीटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सर्च की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कई मरीज ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, जबकि कुछ इनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं.

तीन महीने बाद भोपाल में कोरोना से एक मरीज की मौत

बढ़ते संक्रमण के बीच भोपाल में करीब तीन महीने बाद सोमवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई. इससे पहले जुलाई महीने में इस महामारी से मौत दर्ज की गयी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, मरीज की उम्र 60 साल थी. उसे कोरोना संक्रमण के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना के साथ उन्हें फेफड़े से संबंधित गंभीर संक्रमण हो गया था. करीब 10 दिन के इलाज के बाद सोमवर रात उसकी मौत हो गई.

इंदौर में सबसे ज्यादा केस
इंदौर में सबसे ज्यादा केस

कितना खतरनाक है AY.4.2 वैरिएंट ?
ये डेल्टा वैरिएंट का ही सब-लीनिएज है. इस वैरिएंट को मूल डेल्‍टा वैरिएंट से 10 से 15% ज्‍यादा संक्रामक बताया जा रहा है. हालांकि, फिलहाल AY.4.2 वैरिएंट के बड़े पैमाने पर फैलने की संभावना कम है, लेकिन इसकी जांच लगातार की जा रही हैं. ज्यादा मामले सामने आएंगे तो विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की ओर से AY.4.2 वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्‍ट' (Variant of Interest) की लिस्‍ट में शामिल किया जा सकता है.

'डेल्टा' की तुलना में अधिक संक्रामक
महाराष्ट्र में अप्रैल के महीने में किए गए जीनोम सिक्वेसिंग के आधार पर यह पता चला था कि AY.4.2 से करीब 1% लोग संक्रमित हैं. जो जुलाई में बढ़कर 2% हुए और फिर अगस्त में 44% लोग इस वैरिएंट से संक्रमित हुए. अगस्त में लिए गए 308 नमूनों में से 111 लोग यानी 36% डेल्टा (B.1.617.2) से संक्रमित थे, जबकि 137 लोग यानी 44% लोग AY.4.2 वैरिएंट से संक्रमित थे. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक हो सका है.

कितना अलग है AY.4.2 वैरिएंट ?
यह डेल्टा वैरिएंट का ही नया रूप है. हालांकि, ये ना तो डेल्टा है और ना ही डेल्टा प्लस. AY.4.2 वेरिएंट सबसे पहले महाराष्ट्र के कुछ मरीजों में देखा गया था. जिसके बाद अब इसने मध्य प्रदेश में भी दस्तक दे दी है. यह वेरिएंट इतना नया है कि इसके बारे में अभी विशेषज्ञों को भी ज्यादा जानकारी नहीं है. इसलिए फिलहाल ये नहीं कहा जा सकता कि यह फैलता कैसे है या कितना गंभीर रूप ले सकता है.

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए केस

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,451 नए मामले आए, 14,021 रिकवरी हुईं और 585 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,42,15,653 हो गये हैं. जिनमें से एक्टिव केस 1,62,661 है. जबकि 3,35,97,339 मरीज स्वस्थ हो चुके है. देश में अबतक 4,55,653 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,03,53,25,577 है.

Last Updated :Oct 27, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.