ETV Bharat / state

तबादलों के दौर में 5 मंत्रियों के बंगलों का हाल, उड़ रही है कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 10:52 PM IST

मध्य प्रदेश में तबादलों का दर शुरू होते ही मंत्रियों के बंगलों पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है.

तबादलों के दौर में 5 मंत्रियों के बंगलों का हाल
तबादलों के दौर में 5 मंत्रियों के बंगलों का हाल

भोपाल। मध्य प्रदेश में ट्रांसफर शुरू हो गए हैं. इसका असर मंत्रियों के बंगलों पर दिखने लगा है. दिनभर अपने काम निपटा कर जब मंत्री अपने बंगलों पर पहुंचते हैं, तो यहां लोगों की भीड़ नजर आती है. सरकार के यह मंत्री, जो लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की सीख देते हैं, उन्हीं के बंगलों पर हर शाम कोरोना गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती है.

ईटीवी भारत ने मध्य प्रदेश सरकार के 5 मंत्रियों के बंंगलों का जायजा लिया. मध्य प्रदेश सरकार के इन 5 मंत्रियों के बंगलों पर लोगों की भीड़ नजर आई. ईटीवी भारत की टीम ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदोरिया, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह और मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बंगलों का जायजा लिया.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को सागर और रायसेन का प्रभार दिया गया है. मंत्री के बंगले पर मौजूद रहने के चलते ट्रांसफर वालों की भीड़ जमा रहती है. सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक मंत्री के बंगले पर भारी भीड़ देखी गई. मंत्री के बंगले पर पहुंचने वाले ज्यादातर लोग ट्रांसफर के लिए यहां आए थे.

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी को धार और सीहोर का प्रभार दिया गया है. इस बार स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा ट्रांसफर होना है. इसका असर मंत्री के बंगले पर नजर आता है. मंत्री प्रभुराम चौधरी के बंगले पर सुबह 9 बजे से ही भीड़ लगना शुरू हो जाती है, यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहता है. मंत्री भी लगातार लोगों के आवेदन लेने में लगे हैं, ऐसे में मंत्रियों के बंगलों पर कोरोना की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है.

सिंधिया का मिशन मालवा: नई पार्टी के साथ पुराने गढ़ में जनाधार विस्तार की कवायद

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

मंत्री नरोत्तम मिश्रा के पास गृह मंत्रालय है. उनके बंगले पर मास्क को लेकर खासा ध्यान रखा जाता है. हालांकि भीड़ यहां भी कम नजर नहीं आती है, लेकिन यहां बिना मास्क लगाए किसी को आसपास नहीं भटकने दिया जाता है.

खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के पास होशंगाबाद और सिंगरौली का प्रभार है. खनिज महकमे से जुड़े लोगों की भीड़ यहां सुबह से दिखाई देने लगती है. यहां सुबह 10 बजे से 1 बजे तक काफी भीड़ नजर आई. मंत्री किसी मीटिंग में व्यस्त थे इसलिए लोग लंबे समय तक इंतजार करते रहे. इस दौरान कई लोग भीड़ में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

मंत्री भारत सिंह कुशवाह

मंत्री भारत सिंह कुशवाहा के पास मुरैना और श्योपुर का प्रभार है. मंत्री भारत सिंह कुशवाह के बंगले पर भी लोगों की भीड़ नजर आई. तबादले और अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन देने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.