ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo Campaign: अब कांग्रेस मिलाएगी हाथ से हाथ, कमलनाथ ने हनुमान मंदिर में पूजा कर शुरू किया अभियान

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 3:04 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 3:38 PM IST

kamalnath
कमलनाथ

26 जनवरी से मध्यप्रदेश कांग्रेस के महत्वपूर्ण अभियान की शुरूआत हो गई है. आज से प्रदेश में कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शरूआत मंदरि से की. कमलनाथ ने गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चना की

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व के नाम पर वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस ने अपने हाथ जोड़ो हाथ अभियान की शुरुआत मंदिर से की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ ने कांग्रेस नेताओं के साथ बरखेड़ा नाथू से अपने इस अभियान की शुरुआत की. कमलनाथ ने गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच पूजा अर्चना की और हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद इस अभियान की शुरुआत की गई. अभियान के तहत कमलनाथ ने गांव के घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने हुजूर विधानसभा के ग्राम मुगलिया छाप गांव में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मध्यप्रदेश में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की।

    "ॐ हं हनुमतये नमः" pic.twitter.com/E8Bl8MPUKO

    — MP Congress (@INCMP) January 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना: मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि हमारे देश में हाथ से हाथ जोड़ने की परंपरा रही है. यह सभी को साथ जोड़ने और एक साथ आगे बढ़ने का संदेश देता है. यही संदेश देकर कांग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत आज से की गई है. कमलनाथ ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक जुमला पार्टी है, जो लोगों को नए-नए जुमले देती है और उन्हें ठगने का काम करती है. पिछले 18 सालों में बीजेपी ने मध्यप्रदेश को बेरोजगार भ्रष्टाचार और कुपोषण का प्रदेश बना दिया है. मध्यप्रदेश में ना युवाओं के पास रोजगार है और ना ही गरीबों के पास कोई सुविधाएं हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार के संरक्षण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

MP में प्रियंका का बड़ा दांव, चुनावी साल में मामा की भांजियों पर फोकस, महिला क्राइम रेट के आंकड़े गिनाएगी कांग्रेस

प्रदेश भर में गांव स्तर तक चलेगा अभियान: कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राजधानी भोपाल सहित पूरे देश में आज से शुरू हुआ है. प्रदेश में कांग्रेस का यह अभियान जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम ग्राम पंचायत तक चलेगा. अपने तमाम पदाधिकारियों को इस अभियान से जुड़ने और आम लोगों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार: कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ की सभा में खाली कुर्सियों की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है कि हाथ से जोड़ो अभियान में हाथ ही नहीं जुटे. कार्यक्रम में लोग शामिल नहीं हुए. सभा में सुनने कमलनाथ को जनता ही नहीं पहुंची.

Last Updated :Jan 26, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.