ETV Bharat / state

MP Congress Allegation : BJP ने हमारे जिला पंचायत सदस्यों पर दर्ज किए झूठे केस, घरों पर बैठाए पुलिसकर्मी

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:55 PM IST

जिला और जनपद अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के पहले कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. (Congress allegation on BJP) (False cases filed district panchayat members)

False cases filed district panchayat members
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप

भोपाल। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत सदस्यों के घरों पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं. भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए 10 सदस्यों की परिषद में कांग्रेस के 8 सदस्य जीते हैं. ऐसे में भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस का बनना चाहिए, लेकिन बीजेपी कांग्रेस सदस्यों को डरा-धमकाकर अपनी तरह करने में जुटी है.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे को भेजा नोटिस : कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के मुताबिक भोपाल के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर के बेटे अश्विन नागर की खदान लंबे समय से बंद है. इसके बाद भी उन्हें 13.20 लाख का नोटिस भेज दिया गया. दूसरे बेटे को अवैध खनन के मामले में 2 लाख का नोटिस भेजा गया है. भोपाल से कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर पर निगमकर्मी पर जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया गया.

गृह मंत्री के क्षेत्र में जनपद अध्यक्ष के दावेदार की गई जान, कांग्रेस ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

स्टोन क्रेशर चलाने के झूठे मामले : एक अन्य सदस्य रश्मि भार्गव पर स्टोन क्रेशर चलाने के झूठे मामले में जमीन जब्त करने का नोटिस भेजा गया है, जबकि उनका कोई क्रेशर ही नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भोपाल के अलावा अन्य स्थानों पर कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है. बीजेपी सत्ता के लिए पद का दुरुपयोग कर रही है. पंचायत सदस्यों पर जानबूझकर प्रॉक्सी एफिडेविट पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने कहा लोकतंत्र के लिए शर्मसार स्थिति कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आरोप लगाया कि यदि कलेक्टरों से इसी तरह दवाब डलवाकर सरकार को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाना है तो फिर सरकार सीधे कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दे कि बिना चुनाव बीजेपी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट जारी कर दे.(Congress allegation on BJP) (False cases filed district panchayat members)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.