ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद चुनाव समिति की बैठक में शामिल CM शिवराज

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 5:07 PM IST

Updated : Mar 13, 2021, 7:27 PM IST

सीएम शिवराज आज एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. जहां वे आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.

CM
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

भोपाल। सीएम शिवराज एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. जहां सीएम केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली पहुंचे सीएम ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. वहीं दिल्ली जाने से पहले सीएम ने बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों को चिंता ना करने की बात कही है.

CM met the Union Minister
सीएम ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

कोरोना ने बढ़ाई भोपाल-इंदौर चिंता, CM सख्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की और शाम को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे.वहीं असम चुनाव को लेकर सीएम शिवराज15 मार्च को असम दौरे पर रहेंगे. इसके साथ ही 20 को फिर से चुनावी सभा ओं को संबोधित करने असम जाएंगे.

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद सीएम का बयान

केंद्रीय कृषि मंत्री से सीएम ने की मुलाकात

दिल्ली पहुंचे सीएम शिवराज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. सीएम ने नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद कहा कि वे मध्यप्रदेश के मुद्दों पर चर्चा करने आए थे. सीएम ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने हमेशा प्रदेश को भरपूर मात्रा में खाद्य उपलब्ध कराया है, जिसका परिणाम है कि प्रदेश में बंपर पैदावार हो रही है. सीएम ने बताया कि खरीब 2021 की फसल के लिए भारत सरकार ने साढ़े 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया आवंटित किया है, लेकिन आवश्यकता को देखते हुए हमने 15 लाख यूरिया की मांग की है. लिहाजा केंद्रीय मंत्री ने हर मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 11 लाख डीएवी मांगा था, जिसे केंद्र ने स्वीकृत कर दिया है.

CM's tweet
सीएम का ट्वीट

बता दें सीएम शिवराज ने नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात को लेकर ट्वीट भी किया है. सीएम ने लिखा कि आज नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर प्रदेश के कृषि से जुड़े विषयों पर चर्चा की. भारत सरकार ने हमें सदैव कृपापूर्वक पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया है. खरीफ 2021 की फसल के लिए हमें 12.50 लाख मी. टन यूरिया आवंटित किया गया है.

शिवराज सिंह चौहान,सीएम

किसानों की सरकार

प्रदेश में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से हुए फसलों के नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द सर्वे कराया जाए. जहां जो नुकसान हुआ है, वहां पर बीआरसी 64 के तहत नुकसान की भरपाई के लिए राशि का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर प्रदेश में परियोजनाओं और रवि की फसल की स्वीकृति और भंडारण को लेकर भी चर्चा की.

Last Updated : Mar 13, 2021, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.