ETV Bharat / state

MP Projects In 2021: इन परियोजनाएं पर सरकार ने किया काम, आने वाले वर्षों में बदल देंगी सूरत

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 3:57 PM IST

mp project 2021
एमपी प्रोजेक्ट 2021

एमपी में 2021 में वाटर कंजर्वेशन, स्कूल, मेट्रो एवं अन्य परियोजनाओं पर खासा काम किया गया है. 2021 में इन परियोजनाओं (mp projects in 2021) की रखी गई आधारशिला आने वाले कुछ वर्षों में अपना रंग दिखाएंगी. आएये जानते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कब-कब किन परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

भोपाल। एक तरफ मध्य प्रदेश जहां कोरोना से जंग लड़ रहा था, वहीं दूसरी ओर शिवराज सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर काम करने के साथ-साथ प्रदेश को गति देने के लिए अन्य परियोजनाओं पर भी काम करती रही. इन परियोजनाओं में वाटर कंजर्वेशन, स्कूल, मेट्रो एवं अन्य शामिल हैं. 2021 में इन परियोजनाओं (mp projects in 2021) की रखी गई आधारशिला आने वाले कुछ वर्षों में अपना रंग दिखाएंगी. आएये जानते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कब-कब किन परियोजनाओं की आधारशिला रखी.

mahakaleshwar temple
महाकालेश्वर मंदिर के आसपास का क्षेत्र होगा विकसित

12 जनवरी 2021: महाकालेश्वर मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये मंजूर
12 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर में महाकालेश्वर मंदिर (project for mahakaleshwar temple) के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी. इसमें तीर्थस्थल के 70 मीटर क्षेत्र में लगभग 200 संरचनाओं को हटाना शामिल होगा.

18 जनवरी 2021: डीआरडीई को 50 हेक्टेयर की भूमि स्वीकृत
18 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि भिंड में आर्मी स्कूल (bhind army school) को निजी भवन में नया भवन निर्माण होने तक चलाने की अनुमति दी जाये. मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर के महाराजपुरा में रक्षा अनुसंधान विकास प्रतिष्ठान (DRDE) को 50 हेक्टेयर भूमि स्वीकृत की.

mp roads
एमपी में सड़कों का होगा चौड़ीकरण

6 फरवरी 2021: कटनी के लिए रोड मैप का अनावरण
6 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी (road widening in katani) जिले के अंतर्गत आने वाले पांच वर्षों में शहरी क्षेत्रों के विकास के रोडमैप का अनावरण किया. रोडमैप में शामिल परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर 704 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने इस अवसर पर 54 करोड़ रुपये के कार्यों का उद्घाटन या शिलान्यास किया.

29 अगस्त 2021: इंदौर को मिला वाटर प्लस प्रमाणन
29 अगस्त को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020-21 के तहत 'वाटर प्लस' प्रमाणन प्राप्त करने वाला देश का पहला शहर बनने के लिए इंदौर की सराहना की.

indore
पीएम मोदी ने की इंदौर की तारीफ

06 अक्टूबर 2021: कृषि के लिए 3,380 करोड़ रुपये की परियोजना मंजूर
06 अक्टूबर को मध्य प्रदेश ने साथी (समग्र एकता के माध्यम से सतत कृषि) परियोजना को लागू करने की योजना बनाई. परियोजना का अनुमानित व्यय लगभग 3,380 करोड़ रुपये था. इस योजना के तहत लगभग 7,300 गोदाम, 2,100 कोल्ड स्टोरेज और 100 से अधिक बाजार विकसित किए जाएंगे.

12 अक्टूबर 2021: कई सड़क परियोजनाओं को मंजूरी
12 अक्टूबर को राज्य मंत्रिमंडल ने सड़क विकास निगम द्वारा संचालित एडीबी 6/7 परियोजना के तहत मुख्य जिला सड़कों को मध्यवर्ती लेन (5.5 मीटर चौड़ी) के बजाय 2 लेन (7 मीटर चौड़ी) में बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा 41 अन्य सड़क परियोजनाओं को एडीबी से अलग कर अन्य योजनाओं में निर्माण के लिए स्वीकृत किया गया. परियोजना में 60 सड़कों के उन्नयन के लिए 6,156 करोड़ रुपये की संयुक्त प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की स्वीकृति दी गई. वर्तमान में 2024 तक पूरा होने वाला यह प्रोजेक्ट प्रगति पर है.

metro in bhopal
भोपाल को मिलेगी मेट्रो

MP Health 2021: बीमार स्वास्थ्य व्यवस्था ने दिया बेइंतहा दर्द, कोरोना ने कंपा दी रूह

सितंबर 2023 से शुरू होगी भोपाल मेट्रो : शिवराज
भोपाल मेट्रो (metro in mp) का संचालन सितंबर 2023 तक शुरू हो जाएगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आठ मेट्रो स्टेशनों की आधारशिला रखते हुए की. इस अवसर पर चौहान ने कहा कि अब हम भोपाल को मेट्रो सिटी भोपाल कह सकते हैं, जबकि अब तक हमने इसे सिर्फ 'ग्रीन भोपाल', 'क्लीन भोपाल' और 'हाई-टेक भोपाल' कहा है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां विश्वस्तरीय रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. भोपाल में सितंबर 2023 तक मेट्रो रेल परिवहन शुरू हो जाएगा, जिससे लाखों लोगों को फायदा होगा. मध्य प्रदेश ने केंद्र और राज्य की योजनाओं में गरीबों की रुचि को खोए बिना विकास के आयामों को छुआ है.

Last Updated :Dec 31, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.