ETV Bharat / state

International Womens Day पर सीएम शिवराज का एलान, लाडली बहना के बाद शासकीय महिला कर्मचारियों को 7 दिन की अतिरिक्त छुट्टी

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 9:15 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 9:43 AM IST

इंटरनेशनल वुमेंस डे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया है. उन्होंन प्रदेश की सरकारी महिला कर्मचारियों को 7 दिन की एक्स्ट्रा छुट्टी देने की घोषणा की है. शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार नारी शक्ति के सशक्तिकरण पर जोर दे रही है. उनके उत्थान के लिए काम किया जा रहा है.

cm shivraj announcement
सीएम शिवराज का एलान

भोपाल: लाडली बहनों को खुश करने के बाद अब सरकारी महिलाओं की सरकारी छुट्टियों में 7 दिन और बढ़ाने की सौगात दी है. अब इनको 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक छुट्टी ज्यादा मिलेगी. शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कंधे से कंधा लगाकर काम करने वाली महिलाओं को घर की जिम्मेदारी भी संभालना पड़ती है तो उन्हें सरकारी महिला कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश की अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.

महिला दिवस के मौके पर कई और एलान किया: राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई कर रही छात्राओं को डिजिटल और वित्तीय लिटरेसी, अंग्रेजी कम्युनिकेशन का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण भी देने की घोषणा की है. राज्य की तकनीकी शिक्षा संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा और जॉब फेयर आयोजित किये जायेंगे.

स्किल ट्रेनिंग पर जोर: 10वीं के बाद बालिकाओं को वित्तीय साक्षरता का पाठ पढ़ाया जाएगा जो महिला उन्मुखी होगा. बालिकाओं को स्किल ट्रेनिंग के तौर पर कढ़ाई, हैंडलूम और पारंपरिक कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रदेश की महिला हाथकरघा और हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट के माध्यम से आधुनिक और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Also Read: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

महिला दिवस पर महिलाओं को दी शुभकामनाएं : मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है. मेरा मानना है कि नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है.

Last Updated :Mar 9, 2023, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.