ETV Bharat / state

पदोन्नति में आरक्षण के लिए मंत्री समूह गठित! बैठक के बाद सदस्यों की लंच पॉलिटिक्स से बाहर अध्यक्ष, विपक्ष ने ली चुटकी

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:45 PM IST

Lunch politics at minister Arvind Bhadoria residence
मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर लंच पॉलिटिक्स

पदोन्नति में आरक्षण पर गठित मंत्री समूह की बैठक के बाद सदस्यों ने अरविंद भदौरिया के निवास पर लंच पार्टी (Lunch politics at minister Arvind Bhadoria residence) की, लेकिन समूह के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा इस पार्टी से दूर रहे, जिस पर विपक्ष ने चुटकी ली है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वक्त मंत्रियों में गुटबाजी साफ देखी जा रही है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के निवास पर हुई लंच पॉलिटिक्स (Lunch politics at minister Arvind Bhadoria residence) ने सबका ध्यान खींचा है. पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया है, मंत्री समूह की मंत्रालय में बैठक हुई. इसके बाद समूह के सदस्यों को मंत्री अरविंद भदौरिया के घर भोजन पर बुलाया गया, लेकिन लंच डिप्लोमेसी में मंत्री समूह के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा को नहीं बुलाया गया. अब बिना अध्यक्ष के लंच पार्टी होना चर्चा का विषय बना है.

  • प्रदेश के शासकीय सेवकों को उनके सेवाकाल में पात्रतानुसार पदोन्नति के अवसर देने हेतु गठित मंत्री समहू की बैठक में शामिल हो रहा हूं।

    बैठक में जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट जी, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया जी, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार जी सहित उच्च अधिकारी उपस्थित हैं। pic.twitter.com/ZdNuCzk2zX

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टैक्स पर टकरावः जल संसाधन मंत्री बोले नहरों से सिंचाई पर देना होगा Tax, गृहमंत्री ने कहा- कोई टैक्स नहीं

मंत्री समूह के सदस्यों की लंच पार्टी से अध्यक्ष बाहर?

मंत्रालय में मंत्री समूह की बैठक के बाद अरविंद भदौरिया के बंगले पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी पहुंचे. हालांकि मंत्री समूह के सदस्य इंदर सिंह परमार को भी बुलाया गया, लेकिन वह मीटिंग के चलते नहीं पहुंच पाए. चर्चा का विषय नरोत्तम मिश्रा का नहीं होना है, जब पूछा गया तो किसी भी मंत्री ने बोलने से मना कर दिया. जब वित्त मंत्री से पूछा गया तो मुलाकात और साथ में भोजन पर तो कुछ नहीं बोले, उल्टे कांग्रेस को आरक्षण के मुद्दे पर घेरते हुए नजर आए. कांग्रेस विधायकों से बजट पर राय नहीं लिए जाने के आरोपों पर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया.

  • पदोन्नति में आरक्षण को लेकर मंत्री समूह की बैठक पहले तो दो बार टली और आज हुई भी तो बेनतीजा…
    बैठक में मंथन का निकला नतीजा कि अब अगले मंगलवार को होगी बैठक..
    चाय - बिस्किट तक ही सीमित रही बैठक…
    बैठक में हुई चर्चा की किसी को कोई जानकारी नही दी गयी , यहाँ तक कि मीडिया को भी नही… pic.twitter.com/S9uSgJIyVQ

    — Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री समूह की बैठक के बाद लंच पॉलिटिक्स पर तंज

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बैठक (meeting of Group of Ministers on reservation in promotion) तो बेनतीजा रही, लेकिन आश्चर्य कि मंत्री समूह के अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा लंच पॉलिटिक्स से दूर क्यों? पदोन्नति में आरक्षण के लिए मंत्रियों का समूह बनाया गया है, जिसमें अध्यक्ष नरोत्तम मिश्रा के साथ तुलसी सिलावट, अरविंद भदौरिया, विजय शाह, इंदर सिंह परमार सदस्य हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.