ETV Bharat / state

तो भाजपा मुफ्त राशन देने के बाद लिखवाएगी- Thank You Modiji ! पढ़ें क्या है माजरा

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 2:58 PM IST

तो भाजपा मुफ्त राशन देने के बाद लिखवाएगी- Thank You Modiji
तो भाजपा मुफ्त राशन देने के बाद लिखवाएगी- Thank You Modiji

कोरोना काल में गरीबों को दिए गए मुफ्त राशन (Free ration campaign in mp) के बाद अब हितग्राही को धन्यवाद पोस्ट कार्ड (Thanking postcard) देना होगा. यह काम भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा को दिया गया. महिला मोर्चा हर दुकान से 100 कार्ड जुटाएगी. इसके लिए भाजपा पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड अभियान (Postcard campaign in mp) चलाएगी.

भोपाल। कोरोना काल में गरीबों को दिए गए मुफ्त राशन (Free ration campaign in mp) के बाद अब हितग्राही को धन्यवाद पोस्ट कार्ड (Thanking postcard) देना होगा. यह काम भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा को दिया गया. महिला मोर्चा हर दुकान से 100 कार्ड जुटाएगी. इसके लिए भाजपा पूरे प्रदेश में पोस्टकार्ड अभियान (Postcard campaign in mp) चलाएगी. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि पहले भाजपा महिला मोर्चा की बहनें मोदी जी से महंगाई का कारण पूछे.

पोस्टकार्ड अभियान पर कांग्रेस ने साधा निशाना
पोस्टकार्ड अभियान पर कांग्रेस ने साधा निशाना

पोस्टकार्ड अभियान पर कांग्रेस ने साधा निशाना
गरीबों को मुफ्त मिलने वाले अनाज में मोदी-शिवराज (Modi-Shivraj) के फोटो के बाद भाजपा अब पोस्टकार्ड अभियान को लेकर घिर गई है. मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता (MP congress spokesperson) केके मिश्रा ने कहा कि इन पोस्ट कार्डों से क्या होगा और हितग्राही कौन होगा. जैसे पहले आंकड़ों में फेरबदल हुआ वैसे ही अब होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की बहनें मोदी से पूछें कि इतनी महंगाई (Inflation in MP) क्यों है. गैस के दाम, घर का राशन, खाने का तेल, चावल, गेंहू और खाद्य पदार्थों के दाम क्यों बढ़े हैं. पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में वृद्धि का कारण पता करें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जन्म दिन (PM Narendra Modi Birthday) के उपलक्ष्य में 21 दिन तक चलने वाले जन समर्पण अभियान में क्या होगा.

कांग्रेस के जवाब पर भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस के सवालों को लेकर प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की भी प्रतिक्रिया आई है. भाजपा महिला मोर्चा मध्य प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि कांग्रेस न काम करती है और न करने देती है. कांग्रेस केवल अनर्गल बाते करना जानती है. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत पीएम ने गरीबों को कोरोना काल में मुफ्त राशन बांटा था. जन समर्पण अभियान के तहत सभी हितग्राहियों से धन्यवाद पोस्टकार्ड लिया जाएगा, जो पीएम मोदी को प्रेषित किये जाएंगे.

कांग्रेस के जवाब पर भाजपा ने किया पलटवार
कांग्रेस के जवाब पर भाजपा ने किया पलटवार

100 कार्डों का रखा गया लक्ष्य
माया नारोलिया ने कहा कि हर राशन की दुकान से 100 पोस्ट कार्डों का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश भर में लगभग 26000 राशन की दुकानें हैं. सभी दुकानें से पोस्टकार्ड लिए जाएंगे. ऐसे लगभग 2,6,00,000 धन्यवाद पोस्टकार्ड इकट्ठा होंगे.

मंच पर ही सो गए कैबिनेट मंत्री, उज्ज्वला योजना के कार्यक्रम में होने आए थे शामिल

बता दें कि भाजपा ने प्रदेश के करीब साढ़े चार करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन बांटने का दावा किया है. हर महीने की 7 तारीख को प्रदेश सरकार अन्न उत्सव मना रही है, जिसमें जनप्रतिनिधि और मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों की राशन दुकानों में राशन वितरण करवाते हैं. मोदी के जन्मदिन को भाजपा 21 दिन तक मनाएगी जिसको सेवा समर्पण अभियान का नाम दिया गया है. इसमें महिला मोर्चा राशन की दुकानों में पोस्टकार्ड रखेगी, जिसमें हितग्राही मोदी को लिखेगा की उनका धन्यवाद कि गरीबों को मुफ्त राशन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.