ETV Bharat / state

BJP Mission 2023: एमपी में कैबिनेट फेरबदल से चौंका सकते हैं शिवराज, दिसंबर में संभावना

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 1:33 PM IST

मध्य प्रदेश में भाजपा मिशन 2023 के लिए बड़े कदम उठाने जारी है. ये कदम शिवराज सरकार के मंत्रियों के लिए किसी गाज से कम नहीं होंगे. सूत्रों की मानें तो लगभग 10 मौजूदा मंत्रियों को नए चेहरों से बदला जा सकता है और तीसरा फेरबदल और मंत्रिमंडल का विस्तार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है.(BJP Mission 2023)

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के आसार बनने लगे हैं. कई मंत्रियों को जहां हटाया जा सकता है, वहीं नए चेहरों को भी जगह देने की तैयारी है. सूत्रों ने कहा कि लगभग 10 मौजूदा मंत्रियों को नए चेहरों से बदला जा सकता है और तीसरा फेरबदल और मंत्रिमंडल का विस्तार दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक होने की संभावना है. सूत्रों ने दावा किया कि चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की है और उन्हें नए चेहरों से बदला जा सकता है.

जनता के बीच कई मंत्रियों का खराब फीडबैक : राज्य में इस समय मंत्रिमंडल में कुल 31 सदस्य हैं और चार पद रिक्त हैं. वहीं, राज्य सरकार के 7 से 9 मंत्री ऐसे हैं, जिनकी कार्यशैली से संगठन और सरकार के मुखिया दोनों ही संतुष्ट नहीं हैं. इनके कामकाज को अच्छा नहीं माना गया है. जनता के बीच से उनके खिलाफ फीडबैक आया है. इस मसले पर कोर कमेटी की बैठकों में सिलसिलेवार चर्चा हो चुकी है और मंत्रियों की संभावित सूची तैयार हो चुकी है. केंद्र से सहमति मिलने के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. (BJP Mission 2023)

BJP Mission 2023-24: एमपी से हिंदी हिंदुत्व के साथ 2024 की हुंकार, संघ के एजेंडे पर आगे बढ़ता शिव 'राज'

निपट सकते हैं कई बड़े नेताओं के समर्थक मंत्री: सूत्रों की मानें तो सत्ता और संगठन के साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में बीते दिनों की कोर कमेटी की बैठक में भी कई चेहरों के बदलने पर मुहर लग चुकी है. जिन मंत्रियों को बदला जाना है, उनमें बड़े नेताओं के समर्थक भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो यह बदलाव गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद से होगा, पहले नवंबर में ही फेरबदल की तैयारी थी मगर इसे फिलहाल रोक दिया गया है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक फेरबदल की संभावना है.

सिंधिया खेमे के कई मंत्री हटाये जा सकते हैं: यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के वफादारों को बदला जाएगा या नहीं. सूत्रों ने कहा कि सिंधिया खेमे के कम से कम चार से पांच मंत्रियों को बदला जा सकता है. कैबिनेट में सिंधिया गुट से छह कैबिनेट मंत्री और तीन एमओएस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.