ETV Bharat / state

Bhopal Woman Suicide प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही महिला ने जान दी, 4 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 5:30 PM IST

Bhopal Woman Suicide
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही महिला ने जान दी

राजधानी भोपाल में एक महिला ने तनाव में आकर जान दे दी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है. महिला हाई एजुकेटेड थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भोपाल। बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पारिवारिक तनाव के चलते घर में खुदकुशी कर ली. पुलिस को मृतका के पास से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने अपने सास-ससुर व ननद के उसके प्रति व्यवहार का जिक्र करते हुए कई बातें लिखी हैं. चूंकि सुसाइड नोट काफी लंबा लिखा गया है और उसमे काफी बातों का जिक्र है. इसलिए फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

पटवारी परीक्षा की तैयारी कर रही थी : इस मामले में बिलखिरिया थाने के थाना प्रभारी सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि कोकता फेस 1 कान्हासैया निवासी वर्षा लोधी पति ओमकार गृहिणी थी. वह काफी पढ़ी-लिखी महिला थी. वह अपने पति, बेटा-बेटी, सास-ससुर और ननद के साथ रहती थी. वर्षा एमएससी बीएड डीएड करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. हाल ही में उसने पटवारी परीक्षा का फार्म भरा था और वह लगातार अपने करियर को लेकर चिंता में रहती थी. रविवार को पति सास-ससुर काम पर गए थे, जबकि बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे.

Satna Crime News: बंद कमरे में महिला ने किया सुसाइड, 2 माह का बेटा भी मिला मृत

सुसाइड नोट की जांच जारी : इसी दौरान शाम करीब पांच बजे वर्षा ने अपने घर में सुसाइड कर ली. घटना का पता चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की. पुलिस को मृतका के पास से चार पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता पति और सास- ससुर से माफी मांगते हुए बच्चों को ध्यान रखने की बात लिखी है. वहीं उसने पिछले कुछ दिनों से उसके साथ सास-ससुर और ननद द्वारा किया जा रहे व्यवहार और घर के माहौल का जिक्र किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट में परिवारिक अवसाद की बात सामने आ रही है. पुलिस सुसाइड नोट की जांच कर रही है. वहीं परिजनों के बयानों के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.