ETV Bharat / state

Bhopal पेपर लीक होने के बाद छात्रों का हंगामा, NSUI ने NHM के बाहर किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 7:54 PM IST

एनएचएम के पेपर लीक होने के बाद भोपाल में छात्रों ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. एनएसयूआई ने एनएचएम के बाहर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया. एनएसयूआई ने उच्च अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन.

Bhopal Students hungama
Bhopal पेपर लीक होने के बाद छात्रों का हंगामा

Bhopal पेपर लीक होने के बाद छात्रों का हंगामा

भोपाल। एनएचएम पेपर लीक होने के बाद भोपाल के कॉलेजों में भी खासा हंगामा हुआ. भोपाल के सैम कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में एग्जाम देने पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी की. मंगलवार दोपहर बाद इनका पेपर होना था, लेकिन एग्जाम निरस्त होने की खबर इन्हें जैसे ही लगी, उन्होंने जमकर हंगामा किया. नितेश नाम के छात्र ने बताया कि उन्होंने पूरी एग्जाम की तैयारी कर ली थी. लेकिन एन समय पर एग्जाम निरस्त किया गया. ऐसे में जिन्होंने यह पेपर लीक किया है, उनकी गलती का खामियाजा हम जैसे छात्रों को क्यों भुगतना पड़ रहा है.

एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन : नारेबाजी कर रहे छात्रों ने कहा कि हम तो पूरी तैयारी के साथ आए थे. वहीं, एनएसयूआई भी इन छात्रों के समर्थन में आ गया और उसने इस पूरे मामले को लेकर एनएचएम के बाहर नारेबाजी की. साथ ही उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के रवि परमार का कहना था कि जिस तरह से यह पूरा का पूरा पेपर लीक का मामला हुआ है, इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ सकती है. ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि जो छात्र यहां आए हैं, वह अपना पैसा खर्च करके एग्जाम देने आए थे. इस मामले को लेकर छात्रों में खासा रोष नजर आ रहा है.

Gwalior University Gwalior: भ्रष्टाचार का अड्डा! जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों का हंगामा, कुलपति को पद से हटाने की मांग की

पर्चा आउट होने के बाद रद्द : आपको बता दें कि एनएचएम की स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा का पर्चा आउट होने के बाद आधिकारिक तौर पर इसे रद्द कर दिया गया. एनएचएम के सीएओ केके रावत ने आदेश जारी करते हुए इस परीक्षा को निरस्त किया. यह परीक्षा 2 शिफ्ट में होनी थी. सेकंड शिफ्ट दोपहर 3 से थी, जिसमें पेपर नहीं हुआ. जबकि कई सेंटर्स पर सुबह की शिफ्ट में ये परीक्षा हो चुकी थी. दूसरी पाली की परीक्षा में बैठने के बाद भोपाल के कई सेंटर पर कंप्यूटर में तकनीकी खामी का हवाला देते हुए परीक्षार्थियों को बाहर किया गया. इससे छात्र भड़क गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.