ETV Bharat / state

लव, सेक्स और धोखा! प्रेम जाल में फंसा कर परिचित ने किया युवती से रेप, अब शादी से मुकरा

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 10:55 PM IST

राजधानी भोपाल में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी पीड़िता का परिचित है. शादी का झांसा देकर उसने कई बार युवती की इज्जत तार-तार की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

bhopal rape case
भोपाल में प्रेम जाल में फंसा कर युवती से रेप

भोपाल। राजधानी में रहने वाली एक युवती ने अपने 10 साल पुराने परिचित युवक के खिलाफ थाने पहुंचकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं, और दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. युवक और युवती के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक ने उससे शादी का वादा भी कर दिया था. लेकिन दुष्कर्म के बाद युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

युवक ने किया शादी का वादा: जहांगीराबाद थाने के थाना प्रभारी शाहबाज खान ने बताया कि ''थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 साल की एक युवती के मोहल्ले में युवक रहता है. वह एक पान की दुकान चलाता है. एक ही मोहल्ले में रहने के कारण दोनों एक दूसरे को जानते पहचानते थे. इस बीच दोनों में दोस्ती हो गई, और दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई. युवक ने युवती के घर आना-जाना भी शुरू कर दिया. दोनों के बीच जब बातचीत बढ़ गई तो युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. युवती उसे कई सालों से जानती थी इसलिए उसने भी शादी के लिए हामी भर दी''.

Also Read: महिला अपराध से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर

लगातार करता रहा शारीरिक शोषण: जनवरी महीने में एक दिन युवक ने जल्द ही शादी करने की बात कहते हुए युवती के साथ जिस्मानी रिश्ते बनाए. इसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों दोनों के बीच शादी की बात को लेकर विवाद हो गया. युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 376 (2) एन के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.