ETV Bharat / state

भोपाल में युवाओं ने कारसेवकों को किया याद, खून देकर बनवाया राम मंदिर का चित्र

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 8:06 PM IST

Ram temple Picture prepare with blood: भोपाल में युवाओं ने अयोध्या के कारसेवकों को याद करते हुए रक्तदान किया और खून से राम मंदिर का चित्र बनवाया.

Ram temple Picture prepare with blood
युवाओं ने खून देकर बनवाया राम मंदिर का चित्र

खून से बनवाया राम मंदिर का चित्र

भोपाल। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का काम अंतिम चरण में चल रहा है. 22 जनवरी को रामलला यहां विराजमान होंगे. इसके लिए तैयारी जोरों पर चल रही है. ऐसे में भोपाल के युवाओं ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यहां उन्होंने उन कारसेवकों को याद किया जिन्होंने अयोध्या में अपने प्राणों की आहूति दी थी. उन्हीं की याद में खून से राम मंदिर का चित्र बनवाया.

हनुमान गढ़ी मंदिर में रक्तदान शिविर: राजधानी के हनुमान गढ़ी मंदिर में रविवार को गुरुनानक मंडल द्वारा साल के अंतिम दिन एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.युवाओं ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया. साथ ही अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों को भी याद किया. उनकी याद में युवाओं ने अपने खून से अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का चित्र बनवाया. गुरुनानक मंडल समय समय पर थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करता रहता है.

किसने किया रक्तदान: हनुमान गढ़ी मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में 23 युवाओं ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया. इस अवसर पर भगवान दास ढालिया, नरेंद्र ठाकुर, राजा शर्मा, सुनील सराठे, संदीप कल्याणे, मनीष मकोरिया, राज मकोरिया, प्रभात मालवीय, निकी ठाकुर, चंदू यादव, राजकुमारी डागोर, सुकांति ठकुरिया, लक्ष्मी महाजन, रामू बहता संजय राठौर सहित कई युवा साथियों ने रक्तदान किया.

15 दिन में खून की जरुरत: यहां मौजूद युवा राकेश कुकरेजा ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को हर 15 दिन में खून की आवश्यकता होती है. खून न मिलने के कारण कई बार जान जाने का खतरा बना रहता है. इसे देखते हुए युवाओं ने रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें:

कार्यसेवकों को किया याद: राकेश कुकरेजा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण में शहीद हुए कारसेवकों को याद किया गया. युवाओं ने टैटू आर्टिस्ट हैरी नाथानी से अपने खून से राम मंदिर की आकृति बनवाई. और कारसेवकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया.

Last Updated : Dec 31, 2023, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.