ETV Bharat / state

MP में आयुष्मान योजना के 2.5 करोड़ हितग्राही, सरकार ने 4.70 करोड़ का लक्ष्य रखा : CM शिवराज

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:22 PM IST

राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम शिवराज भी शामिल हुए थे. इस दौरान सीएम ने बताया कि प्रदेश में ढाई करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हो गए हैं, सरकार ने 4 करोड़ 70 लाख हितग्राहियों का लक्ष्य रखा है.

ayushman scheme in madhya pradesh
MP में आयुष्मान योजना

भोपाल। मध्य प्रदेश में ढाई करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हो गए हैं, सरकार ने 4 करोड़ 70 लाख हितग्राहियों का लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आयुष्मान कार्ड धारकों के सम्मेलन में यह बात कही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से लाभ उठा रहे लोगों से भी चर्चा की. कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

हितग्राहियों से सीएम ने की बात

हितग्राहियों से सीएम ने की बात

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया. भोपाल के मिंटो हॉल में हुए इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गांव में जाने वाली छोटी एंबुलेंस को रवाना किया. इसके बाद उन्होंने आयुष्मान योजना की हितग्राही धरालक्ष्मी नाम की महिला को मंच से कार्ड दिया. सीएम ने आयुष्मान योजना का लाभ उठा रहे हितग्राहियों से बात भी की.

ayushman scheme in madhya pradesh
एंबुलेंस को हरी झंडी

हितग्राहियों से सीएम ने किए सवाल

बातचीत के दौरान हितग्राहियों से मुख्यमंत्री ने सवाल भी किए. उन्होंने पूछा कि आयुष्मान कार्ड के अलावा अस्पताल ने पैसों की डिमांड तो नहीं की, कहीं अतिरिक्त पैसा तो लोगों को नहीं देना पड़ा. जिसके जवाब में लोगों ने मना कर दिया. मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाले उन कर्मचारियों का भी सम्मान किया, जिन्होंने बेहतर काम किया है.

कार्यक्रम में सीएम का संबोधन

कार्यक्रम को सीएम शिवराज ने संबोधित भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा, 'जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बड़ी परेशानियां हुईं, वहीं आयुष्मान कार्ड के चलते लोगों को लाभ भी मिला, हमने कोरोना के पीक लहर के दौरान ही यह फैसला लिया कि इसमें अन्य लोगों को भी शामिल किया जाए और इसका लाभ उन्हें भी दिया जाए. आज मध्य प्रदेश में ढाई करोड़ आयुष्मान कार्ड धारक हैं, चार करोड़ 70 लाख हितग्राहियों तक पहुंचना सरकार का लक्ष्य है'.

MP: बाढ़ के हालात पर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, प्रभावित इलाकों में सेना भेजे जाने के आदेश, कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री इसलिए नहीं होते हैं की कार और बंगला लेकर बैठे और आनंद लें, जनता को कोई तकलीफ हो तो उसका समाधान करें, यह हमारी ड्यूटी है. 7 तारीख को प्रदेश में अन्न महोत्सव होगा. कोरोना के कारण खजाने में पैसा नहीं है, लेकिन फिर भी जनता को पक्के मकान दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.