MP के 11 पुलिस अधिकारी होंगे पुरस्कृत, इन्वेस्टिगेशन में उत्कृष्टता के लिए गृह विभाग करेगा सम्मान

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:58 PM IST

police officers honor

मध्य प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड दिया जाएगा. गृह विभाग की तरफ से इनका सम्मान होगा. मध्य प्रदेश सहित देशभर के 152 पुलिस अधिकारियों को 2021 के अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए सम्मान किया जा रहा है.

भोपाल। अपनी उत्कृष्ट जांच से अपराध का खुलासा करने और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने पर मध्य प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को गृह विभाग ने पुरस्कार दिया है. मध्य प्रदेश सहित देशभर में ऐसे 152 अधिकारियों को 2021 के अन्वेषण में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. इसमें मध्य प्रदेश के 11 अधिकारी शामिल हैं. पुरस्कार पाने वालों में भोपाल के इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव भी शामिल हैं, जिन्होंने नाबालिग से बलात्कार और हत्या के मामले का खुलासा किया था, और जांच पूरी कर महज 3 दिन में चालान कोर्ट में पेश किया था. इस मामले में आरोपी को दोहरी फांसी की सजा सुनाई गई थी.

MP के 11 पुलिस अधिकारियों का सम्मान

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन दिया जाएगा. यह अवॉर्ड पाने वालों में मध्यप्रदेश के भोपाल में पदस्थ इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर उमेश प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अनिमेष कुमार द्विवेदी, एसआई आकांक्षा साहरे, इंस्पेक्टर सुनील लता, इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह भास्कर, एसआई आरती दुर्वे, इंस्पेक्टर रिवल सिंह बर्डे, एसआई रामप्यारी धुर्वे, एसआई अंजू शर्मा और इंस्पेक्टर अभय नेमा के नाम शामिल हैं.

police officers honor
3 दिन में केस किया था सॉल्व

भोपाल के इंस्पेक्टर ने 3 दिन में सॉल्व किया था केस

मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन अवॉर्ड पाने वालों की सूची में भोपाल में पदस्थ इंस्पेक्टर आलोक श्रीवास्तव भी हैं. उन्हें यह पुरस्कार साल 2018 में कमला नगर थाना इलाके में एक नाबालिग बच्ची के रेप और हत्या के मामले की इन्वेस्टिगेशन के लिए दिया जा रहा है. मामले में दोषी पाए गए विष्णु खामरे ने पड़ोस में रहने वाली बच्ची को लालच देकर घर में बुलाया था, और उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था.

ग्वालियर CORONA डेथ रिपोर्ट, 1 दिन में दर्ज हुईं 98 मौतें, अब चालाकी छुपाने के लिए सफाई दे रहे हैं CMHO

घटना को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त रोष था, मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ा था. घटना के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 3 दिन में घटना का खुलासा कर चालान पेश करने के निर्देश दिए थे. इस चुनौतीपूर्ण मामले की तफ्तीश कर रहे तत्कालीन कमलानगर टीआई आलोक श्रीवास्तव और उनकी टीम ने महज 3 दिन में ही नाबालिग के हत्यारे को गिरफ्तार कर कर कोर्ट में पेश कर दिया था. मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला और एक महीने में आरोपी को फांसी की दो बार सजा सुनाई गई.

आलोक श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर

देशभर के 152 पुलिसकर्मियों को पुरस्कार

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देशभर के 152 पुलिस अधिकारियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन के लिए चुना गया है. इसमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी हैं. पुरस्कारों को पाने वालों में सीबीआई के 15, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस के 11-11, उत्तर प्रदेश के 10, केरल और राजस्थान के 9-9, तमिलनाडु के 8, बिहार के 7, गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली के 6-6 पुलिस अधिकारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.