ETV Bharat / state

भोपाल नगर निगम का मृत गायों के साथ अमानवीय व्यवहार, आदमपुर खंती में लगा मवेशियों के शवों का पहाड़, फैल रही दुर्गंध

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 6:02 PM IST

भोपाल नगर निगम द्वारा गाय के शवों के साथ की जा रही लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है. गायों के शव का निस्तारण बेहतर न होने के चलते आदमपुर कचरा खंती में गायों-जानवरों के शव का ढेर लगा हुआ है जिससे अब दुर्गंध आना शुरू हो गई है. जिसके चलते आस-पास के क्षेत्रों के लोगों का रहना दूभर हो गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशान साधा है.

bhopal nager nigam
भोपाल नगर निगम

भोपाल नगर निगम का मृत गायों के साथ अमानवीय व्यवहार

भोपाल। राजधानी भोपाल के नगर निगम ने कचरा प्रबंधन के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर आदमपुर खंती का निर्माण किया गया है वहां से आ रही तस्वीर अब निगम की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. आदमपुर कचरा खंती में सैकड़ों गायों के शव फेंका गया है और मृत गायों के शरीर दूर-दूर तक फैले हुए हैं यह दृश्य इतना अमानवीय है कि जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा. हजारों गाय और जानवरों के अवशेष से आदमपुर खंती में जानवरों की लाशों का पहाड़ बन गया है और अब इनके सड़ने और गलने की वजह से बदबू आने लगी है और आसपास के क्षेत्र में भयंकर दुर्गंध फैल रही है साथ ही अब तेज गर्मी पड़ने से बदबू और प्रदूषण से आदमपुर खंती के आसपास के बसे लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है और इस दुर्गंध से लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

निगम की बदइंतजामी: मृत गायों को गड्ढा खोदकर दफनाने का नियम है लेकिन निगम इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. गोवंश को दफनाने के बजाय खुले में फेंका जा रहा है. इससे इलाकों में बदूब फैल रही है और अब यहां रहने वाले लोगो के लिए बीमारी का खतरा पैदा हो रहा है. इसके पहले भी भोपाल नगर निगम ने जब भोपाल के जिंसी चौराहे स्थित स्लॉटरहाउस को आदमपुर में शिफ्ट करने की कोशिश की थी उस समय भी स्थानीय वासियों ने नगर निगम का जमकर विरोध किया था. एनजीटी की फटकार के बाद भी भोपाल नगर नगर निगम स्लाटर हाउस को जिंसी से शिफ्ट नहीं कर पाया है.

कांग्रेस ने खड़े किए सवाल: भोपाल की महापौर मालती राय का कहना है कि वहां पर एक सेंटर का निर्माण हो रहा है और उसके निर्माण हो जाने के बाद हम उसे व्यवस्थित कर लेंगे. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इस पूरे मामले को लेकर हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पर सवाल खड़े किए हैं कि वह इस पूरे मामले में शांत क्यों है क्योंकि हुजूर विधानसभा के 7 से अधिक गांव इस पूरे मामले में परेशानी में है और ऐसा में हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा का इस पूरे मामले में कोई आपत्ति ना आना या कोई प्रतिक्रिया न आना इस पूरे मामले में सवाल खड़ा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.