ETV Bharat / state

Mirchi Baba Mundan: रेप में निर्दोष साबित होने के बाद मिर्ची बाबा आक्रामक, जानिए क्यों कराया मुंडन और किसको दी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 5:35 PM IST

Mirchi Baba Mundan
रेप के मामले में निर्दोष साबित होने के बाद मिर्ची बाबा आक्रामक

रेप के मामले में निर्दोष साबित होने के बाद मिर्ची बाबा ने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर अपना मुंडन कराया. उन्होंने कहा कि वह विरोधियों को चेताने के लिए मुंडन करा रहे हैं.

रेप के मामले में निर्दोष साबित होने के बाद मिर्ची बाबा आक्रामक

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बाबा भी राजनीति में सक्रिय नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने मिर्ची बाबा धरने पर बैठ गए. मिर्ची बाबा पंडितों के साथ कांग्रेस दफ्तर के सामने धरने पर बैठे. इसके पहले उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ अपना मुंडन करवाया. मुंडन करवाते वक्त मिर्ची बाबा के आंखों में आंसू भी आ गए. बता दें कि दो दिन पहले ही रेप के मामले में मिर्ची बाबा दोषमुक्त किए गए हैं. एक दिन पहले मिर्ची बाबा ने बाबा महाकाल के दर पर हंगामा भी किया था.

महाकाल मंदिर में किया हंगामा : शुक्रवार को महाकाल मंदिर में वहां के पंडितो ने मिर्ची बाबा को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करने दिया था. भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद चर्चित बाबा वैराग्यनंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा रेप के आरोप से बरी हो गए हैं. उन्हें 6 सितंबर को जेल से रिहा कर दिया गया. 13 महीने जेल में रहने के बाद मिर्ची बाबा ने कहा कि सत्य की विजय हुई. कांग्रेस के वह करीबी हैं. इसलिए उन्हें फंसाया गया. मिर्ची बाबा ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर सिर और दाढ़ी के बालों को त्याग दिया. इसके साथ ही बाबा ने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया.

ये खबरें भी पढ़ें...

विरोधियों को निशाने पर लिया : बता दें कि मिर्ची बाबा जेल से बाहर आने के बाद पहले गंगा स्नान करने गए थे. स्नान करते हुए चिल्लाकर उन्होंने अपने विरोधियों को चेताया. बता दें कि मिर्ची बाबा उस वक्त मुश्किल में फंस गए थे, जब साल 2022 की 8 अगस्त को रायसेन की 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. महिला ने पुलिस से कहा था कि मिर्ची बाबा ने उसके साथ भभूति खिलाकर रेप किया. इसके बाद पुलिस ने बाबा को ग्वालियर से पकड़ा था. शनिवार को उन्होंने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.