ETV Bharat / state

MP मंत्री सारंग अयोध्या भेजेंगे चांदी की ईंटें, कांग्रेस बोली- जोशीमठ भी भेज दें गिट्टी-सीमेंट

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:34 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:41 PM IST

Vishwas Sarang send 21 silver brick for ayodhya
विश्वास सारंग अयोध्या के लिए 21 चांदी ईंट भेजवाई

मकर संक्रांति पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पतंग उड़ाई और पेंच लड़ाया. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निमार्ण के लिए 21 चांदी की ईंटें अपने विधानसभा क्षेत्र से भेजवाने की बात कही है. इसपर कांग्रेस ने निशाना साधा है.

विश्वास सारंग अयोध्या के लिए 21 चांदी ईंट भेजवाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र नरेला से 21 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजवाएंगे. इस मामले पर कांग्रेस ने सारंग पर हमला बोला है. सारंग को घेरते हुए कांग्रेस के नेता ने कहा कि, राम सब के आराध्य देव हैं, और राम मंदिर के लिए वो चांदी के साथ सोने की ईंटें भेजवाएं, लेकिन कुछ ईंटें मिट्टी और सीमेंट की जोशीमठ के निवासियों के घरों के लिए भी भेज दें. ऐसा बोल कर दोनों ही राजनीतिक दल हिंदू वोटरों को नहीं खोना चाहते हैं.

चांदी की ईंट अयोध्या भेजवा रहे सारंग: भोपाल में शनिवार को धूमधाम से मकर संक्रांति का आगाज हुआ. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नरेला पतंग महोत्सव के दौरान पतंग उड़ाई. एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव और खिचड़ी-लड्डू वितरण कार्यक्रम को मंत्री सारंग ने संबोधित किया. कार्यक्रम में पीएम मोदी और सीएम शिवराज की पतंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री सारंग ने कहा कि, नरेला विधानसभा से चांदी की 21 ईंटें अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में दी जाएंगी. इसके लिए नरेला विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों से यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा घर-घर पहुंचेगी, जिससे क्षेत्र के नागरिक चांदी की ईंटों की पूजा-अर्चना कर धर्मलाभ अर्जित कर सकेंगे. वे मकर संक्रांति पर एकतापुरी दशहरा मैदान में आयोजित नरेला पतंग महोत्सव और खिचड़ी-लड्डू वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री का ऐलान, अब MP के मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा फिजियोथेरेपिस्ट BPT Course

कांग्रेस का सारंग पर वार: इस मामले को लेकर कांग्रेस ने विश्वास सारंग को घेरा है. कांग्रेस ने भले ही राम मंदिर और चांदी की ईटों का विरोध नहीं किया, लेकिन इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री और बीजेपी सरकार उनके निशाने पर हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने कहा, राम हम सभी के आराध्य हैं और देश में राम की पूजा भी होती है. उनके मंदिर के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री चांदी की ईंट भेजवा रहे हैं, ऐसे में भले वह चांदी के साथ सोने की ईंट भी भेंजे तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन कुछ सीमेंट और मिट्टी की ईंट जोशीमठ में भी दान कर दें. जिससे कि वहां जो स्थिति बनी है उस में सहयोग मिल सके. जोशीमठ में बन रही टनल के कारण कई घरों की नीव धस गई है. ऐसे में वहां के लोग दूसरी जगह जाने को विवश हैं. उनके घरों और नए ठिकाने के लिए प्रदेश के मंत्री भी मिट्टी और सीमेंट की ईंट भेजवा दें.

Last Updated :Jan 14, 2023, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.