ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में लूट की कोशिश, ज्वेलर की पत्नी के गले पर अड़ाया चाकू लेकिन नहीं लूट पाए 1 करोड़

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 10:33 AM IST

Updated : Jan 4, 2024, 10:48 AM IST

Bhopal Loot Case
भोपाल लूट केस

Bhopal Loot Case: राजधानी भोपाल के पॉश एरिया कहे जाने वाले अरेरा कॉलोनी में ​फिल्मी स्टाइल में चोरों ने धावा बोला. चोरों ने एक करोड़ से ज्यादा की नकदी और जेवर पार कर ही लिए थे कि तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. लूट की इस नाकाम कोशिश के दौरान तीन में से एक चोर को पकड़ भी लिया गया है.

भोपाल. बुधवार शाम भोपाल के एक जानेमाने ज्वेलर के घर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलर की पत्नी के गले में चाकू अड़ा दिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए 10 मिनट के अंदर तिजोरी में रखे एक करोड़ से ज्यादा नगद और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. आरोपी रकम व जेवरात लूटकर भाग ही रहे थे कि तभी घर के गार्ड ने अन्य लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया और इसी दौरान नगदी व जेवरात भरे बैग को भी बचा लिया गया.

पेंटर बनकर घर में घुसे चोर: हबीबगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि ''न्यू मार्केट के सराफा व्यापारी सुशील धनवानी अरेरा कॉलोनी स्थित E4 /237 में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार शाम लगभग 6:50 बजे के आसपास सुशील और उनका बड़ा बेटा दुकान पर थे और उनकी पत्नी अकेली थीं. इसी दौरान बदमाशों ने उनके घर धावा बोला और पेंट मशीन उठाने के बहाने इस वारदात को अंजाम दिया.'' पुलिस के मुताबिक घर पर शादी की तैयारियां चल रही थीं और इसी कारण पुताई का काम भी चल रहा था. बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाया और ज्वेलर की पत्नी जब अकेली थीं, तब पेंट मशीन उठाने के बहाने लूट की कोशिश की.

Read more

सबकुछ फिल्म स्टाइल में हुआ: पुलिस के मुताबिक, चोर इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि ज्वेलर की पत्नी कीर्ति घर पर अकेली हैं. ऐसे में तीन बदमाश उनके घर पहुंचे और पेंट मशीन उठाने का कहकर दरवाजा खुलवाया. अंदर दाखिल होते ही एक बदमाश ने कीर्ति के गले पर चाकू अड़ा दिया और उन्हें धमकाकर अलमारी की चाबी मांगी. जब चाबी नहीं मिली तो बदमाशों ने दस ​मिनट के अंदर ही अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी सारी नगदी और जेवरात बैग में भर लिए.

गार्ड की सूझबूझ से बचे 1 करोड़ : इस दौरान एक बदमाश ने ज्वेलर की पत्नी के सारे गहने भी उतरवा लिए. बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग ही रहे थे कि बाहर खड़े गार्ड को कुछ संदिग्ध लगा और वो बदमाशों की ओर दौड़ा. इस दौरान अन्य लोगों की मदद से बैग पकड़े हुए आरोपी को दबोच लिया. जबकि दो फरार होने में कामयाब रहे. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द अन्य आरोपियों को पकड़ने की भी बात कह रही है. वहीं घटना बंगले पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

Last Updated :Jan 4, 2024, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.