ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम फ्रेंड ने 4 साल पहले युवती को बुलाया भोपाल, होटल में किया दुष्कर्म, अब जांच में जुटी MP पुलिस

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 8:34 PM IST

बैतूल की रहने वाली एक युवती से उसके इंस्टाग्राम मित्र ने चार साल पहले दुष्कर्म किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी पंजाब का युवक है जिसने 2019 में पीड़िता को भोपाल बुलाया और एक निजी होटल में उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और शादी का झांसा भी दिया. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

mp nagar police
एमपी नगर पुलिस

भोपाल। सोशल मीडिया साइट पर जहां लोग बहुत समय व्यतीत कर रहे हैं, वहीं उसकी वजह से लोग परेशानी में भी फंसे हैं. ऐसे ही एक बैतूल की युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम पर पंजाब के युवक से हो गई. चार साल पहले जब वह भोपाल आया तो उसने युवती को भी बुला लिया. यहां पर उसने एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो जाति से अपमानित करते हुए उसने शादी करने से मना कर दिया. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. एमपी नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

जानिए क्या है पूरा मामला: एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि "27 साल की युवती बैतूल जिला की रहने वाली है. उसने बैतूल थाना में शिकायत में बताया कि साल 2019 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती राहुल डांग से हुई थी. राहुल पंजाब का रहने वाला है. कुछ दिनों की चैटिंग के बाद ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया. 12 अप्रैल 2019 को राहुल किसी काम के सिलसिले में भोपाल आया. उसने युवती को भी मिलने के लिए भोपाल बुला लिया. यहां पर एमपी नगर जोन टू के एक होटल में राहुल ने युवती के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. उसने युवती को शादी करने का झांसा दिया. इसके बाद उसने कई बार युवती का शारीरिक शोषण किया. पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो राहुल ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए शादी करने से मना कर दिया." इस पूरे मामले में पहली बार युवती के साथ शारीरिक संबंध भोपाल के एमपी नगर स्थित होटल में बनाए गए थे. इसलिए बैतूल पुलिस ने प्रकरण भोपाल पुलिस को भेज दिया. एमपी नगर पुलिस ने आरोपी राहुल डांग के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.