Bhopal Crime News शादी में शामिल होने दुबई से आई महिला के पर्स से हार चोरी, ब्यूटी पार्लर कर्मियों पूछताछ

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 5:08 PM IST

Bhopal Crime News

भोपाल में निकाह की रस्म से ठीक पहले मेकअप के लिए दुल्हन ब्यूटी पार्लर पहुंची. वहां पर उसका ब्यूटी पार्लर के काउंटर से हार चोरी हो (Necklace stolen purse of woman) गया. इधर, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का कहना है कि दुल्हन के पास उन्होंने हार देखा ही नहीं. शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान ब्यूटी पार्लर के हॉल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे (Footage from cctv cameras) जा रहे हैं.

भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा थाने के उपनिरीक्षक रमेश शर्मा ने बताया कि कि 30 वर्षीय सूफिया परवीन दुबई में अपने पति के साथ रहती हैं. उनके पति वहां पर नौकरी करते हैं. सूफिया की छोटी बहन बुशरा की शादी थी. इसलिए परवीन भोपाल आई थीं. यहां पर उनका मायका कहकशा अपार्टमेंट में हैं. छोटी बहन का निकाह गत 23 नवंबर को था. इसी दिन शाम को करीब सात बजे मेकअप कराने के लिए बुशरा और वह रोज ब्यूटी पार्लर पहुंची थीं.

डेढ़ लाख कीमत का हार : ब्यूटी पार्लर के नियम के तहत सूफिया और परवीन ने अपना बैग काउंटर पर जमा करा दिया था. इस बैग में ज्वैलरी रखी हुई थी. रात करीब आठ बजे तक उन्हें मेकअप के साथ तैयार किया गया. उसके बाद जब उन्हें ज्वैलरी पहनाना थी. तभी उन्होंने अपने बैग को चेक किया. इस दौरान ज्वैलरी बॉक्स से सोने का हार गायब था. तीन तोला वजनी इस हार की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. हार के संबंध में मेकअप करने वालों सहित अन्य स्टाफ से पूछताछ की तो किसी ने भी जानकारी होने से इनकार कर दिया.

नर्मदापुरम में चोर ने की ATM में तोड़फोड़, चोरी की कोशिश करता कैमरे में कैद [VIDEO]

सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग : इसके बाद सूफिया ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इधर, ब्यूटी पार्लर के प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने सूफिया और बुशरा के पास सोने का हार देखा ही नहीं. इसलिए वे यह नहीं माना जा सकता कि उनका सोने का हार चोरी गया. अब पुलिस हकीकत का पता करने के लिए ब्यूटी पार्लर के बाहर व हॉल में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है. जांच के दौरान पुलिस ब्यूटी पार्लर के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.