ETV Bharat / state

Bhopal दिनदहाड़े लूट करने वाले जीजा-साले को क्राइम ब्रांच ने बैतूल से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 5:22 PM IST

भोपाल के अरेरा कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से चेन छीन के भागने वाले आरोपियों को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बैतूल व नागपुर से भोपाल में आकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद नाच गाने में नोट उड़ाकर लूट की खुशी आरोपियों ने मनाई थी. इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया था. भोपाल से बैतूल तक सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपियों तक पुलिस पहुंची.

Bhopal Crime branch arrested jija and sala
जीजा साले को क्राइम ब्रांच ने बैतूल से किया गिरफ्तार

जीजा साले को क्राइम ब्रांच ने बैतूल से किया गिरफ्तार

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बताया कि आरोपी आपस में जीजा-साले हैं. नागपुर पुलिस से भी संपर्क कर इनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. बता दें कि राजधानी भोपाल में 21 जनवरी को हबीबगंज थाने पहुंचे राजेन्द्र बत्रा पिता रमेशचन्द्र बत्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वह थाना क्षेत्र के ई-4 अरेरा कालोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. दिन में 2 अज्ञात लोग स्कूटी पर सवार होकर उनके घर पर आये. 82 साल की मां मंजू बत्रा ठंड के मौसम में बाहर बैठी हुई थीं, उनसे कहा कि वे लोग सेंटिग और बिजली फिटिंग के काम के लिए आए हैं. उन्हें भैय्या ने बुलाया है. इसके बाद दोनों बदमाश घर में घुस आये और मौका देखकर मां के गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये.

सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले : डीसीपी क्राइम अमित कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच थाना ने हबीबगंज के साथ मिलकर अज्ञात आरोपियों को तलाशने के लिए E 4 घटनास्थल तक पहुंचने वाले सभी रास्तों, दुकानों, आहता, बार होटल के सीसीटीवी कैमरों के फुटजों को चेक किया. फुटेज में 2 लड़के ग्रे रंग की स्कूटर से घटना के बाद भोपाल शहर में घूमते दिखे. ये दोनों बागसेवनिया से मिसरोद होते हुए होशंगाबाद तरफ निकल गये. आरोपियों के सीसीटीवी में भागने के लिए रास्ते संदिग्धों के हुलिये के आधार पर भोपाल शहर के पूर्व लुटेरों जेल से रिहा हुई लुटेरों को चेक किया गया. जब यह स्पष्ट हो गया कि आरोपी भोपाल के न होकर बाहर के हैं, जो घटना करके भाग गये हैं. ये बदमाश होशंगाबाद रोड में स्थित कैमरों से होशंगाबाद, इटारसी, बैतूल तरफ जाते पुटेज में दिखाई दिए.

Rewa Bank Robbers पुलिस कर रही थी चोरों का पीछा, हत्थे चढ़ गया बैंकचोर गिरोह, कर रहे थे ATM लूटने का प्रयास

दोनों बदमाश बैतूल से गिरफ्तार : फुटजों के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम बैतूल पहुंची. जहां फुटेज दिखाते हुये दोनों आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने पहचान कर ढूंढ लिया. आरोपियों की पहचान करने के बाद 2 नामों का खुलासा हुआ. जिनके नाम पवन विश्वकर्मा पिता शिव प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी खंजन पुर धूनी वाले बाबा जी पीछे बैतूल तथा दूसरे ने अपना नाम नितिन विश्वकर्मा पिता दिलीप विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी भारत भारती गोंड मोहल्ला प्लाट न. 17 जिला बैतूल हैं. दोनों को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.