ETV Bharat / state

MP BJP Meeting: मंत्रियों को शिवराज की सख्त हिदायत, बोले- गंभीरता से क्षेत्र में करें काम

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 6:14 PM IST

विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख बीजेपी ने मंत्रियों की वर्किंग को लेकर कसावट शुरू कर दी है. बीजेपी संगठन ने मंत्रियों को कामकाज में सुधार करने को लेकर चेतावनी दी है. बीजेपी ने जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों और संयोजकों द्वारा मंत्रियों के वर्किंग को सर्वे कराया गया. सर्वे रिपोर्ट में कई मंत्रियों की कार्यप्रभाणी संतुष्टिपूर्ण नहीं है.

MP BJP Meeting
एमपी बीजेपी की बैठक

भोपाल। बीजेपी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में मंत्रियों को कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए गए. बैठक में विधायकों और मंत्रियों को कहा गया कि वह कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाकर रखें. उनकी समस्याओं का निराकरण करें. बैठक में विकास यात्रा के दौरान वायरल हुए मंत्रियों के वीडियो को लेकर भी समझाइश दी गई कि ऐसी स्थिति उनके और संगठन दोनों के लिए ठीक नहीं है.

सीएम ने जताई नाराजगी: बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद थे. बैठक में कुछ मंत्रियों द्वारा प्रभार के जिलों में पर्याप्त समय ना दे पाने को लेकर नाराजगी जताई गईं. बैठक में कहा कि सभी मंत्री अपने प्रभार के जिलों में ज्यादा से ज्यादा समय दें. दौरे के समय पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा जरूर करें. इसके अलावा स्थानीय सामाजिक और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से चर्चा करें और उन्हें पार्टी की योजनाओं और बजट की बारीकियों के बारे में बताएं.

बदलेंगे मंत्रियों के प्रभार वाले जिले: बैठक में स्पष्ट कहा गया कि, यदि आप मंत्री हैं तो संगठन और कार्यकर्ताओं की वजह से हैं. इसलिए संगठन के कामों पर विशेष ध्यान दें. हालांकि माना जा रहा है कि कुछ प्रभारी मंत्रियों के जिलों में बदलाव किया जा सकता है.

Also Read: राजनीति से जुड़ी इन खबरों को जरूर पढ़ें...

सोशल मीडिया पर बढ़ाएं सक्रियता: बैठक में मंत्रियों को सोशल मीडिया पर सक्रिय ना रहने को लेकर एक बार फिर उन्हें चेताया गया है. साथ ही कहा गया कि स्थानीय लोगों के बीच पहुंचे. उनसे संवाद करें और संगठन को मजबूत करने का काम करें. पार्टी ने मंत्रियों को बूथ विस्तारक अभियान पर भी फोकस ररखने के लिए कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.